पीएम मोदी ने घुमाया फोन लिया थलाइवा का हालचाल कैसी है अब रजनीकांत की तबीयत
पीएम मोदी ने घुमाया फोन लिया थलाइवा का हालचाल कैसी है अब रजनीकांत की तबीयत
रजनीकांत की एक हार्ट सर्जरी (एलेक्टिव सर्जरी ) हुई है. इस खबर के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर रजनीकांत का हालचाल लिया है. उन्होंने रजनीकांत की तबीयत की बेहतर स्थिती को जानने के लिए एक्टर की पत्नी से बात की.
नई दिल्ली. रजनीकांत के फैंस तब से परेशान हैं, जब से उन्हें ये खबर लगी है कि उनके मेगास्टार को आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिड करना पड़ा. तब से उनके फैंस काफी परेशान हैं. हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. मंगलवार को रजनीकांत की एक हार्ट सर्जरी (एलेक्टिव सर्जरी ) हुई है. इस खबर के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर रजनीकांत का हालचाल लिया है. उन्होंने रजनीकांत की तबीयत की बेहतर स्थिती को जानने के लिए एक्टर की पत्नी से बात की.
तमिलनाडु बीजेपी लीडर के. अन्नामलाई ने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. उन्होंने पीएम मोदी और रजनीकांत की एक पुरानी तस्वीर के साथ ये पोस्ट शेयर किया है.
क्या किया पोस्ट
बीजेपी लीडर के. अन्नामलाई ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने टेलीफोन पर, हमारे सुपरस्टार श्री रजनीकांत जी की सेहत को लेकर, श्रीमती लता रजनीकांत से बात की. माननीय प्रधानमन्त्री को सर्जरी के बाद श्री रजनीकांत के हालचाल की जानकारी दी गई और प्रधानमंत्री ने उन्हें जल्दी रिकवरी के लिए विश किया.’ पोस्ट वायरल हो रहा है.
हॉस्पिटल ने जारी किया था रजनीकांत का हेल्थ बुलेटिन
हॉस्पिटल की तरफ से मंगलवार देर शाम मेगास्टार का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि मेगास्टार का हार्ट से रिलेटेड सफल ऑपरेशन हो गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. हॉस्पिटल के अधिकारियों ने कहा, ‘रजनीकांत को 30 सितंबर 2024 को ग्रीम्स रोड के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके दिल की मुख्य रक्त वाहिका (एओर्टा) में सूजन थी, जिसका इलाज नॉन सर्जिकल ट्रांसकैथेटर विधि से किया गया. वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश ने एओर्टा में स्टेंट लगाकर सूजन पूरी तरह से कम कर दिया. उनका इलाज सफल रहा. रजनीकांत अब स्वस्थ और स्थिर हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उन्हें दो दिन में घर जाने की अनुमति दे दी जाएगी.’
स्वास्थ्य मंत्री भी संपर्क में
इस बीच तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने एक बयान में कहा कि रजनीकांत को सोमवार रात निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और तब से वह लगातार हॉस्पिटल के अधिकारियों के संपर्क में हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा था कि रजनीकांत ठीक हो रहे हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.
10 अक्टूबर को रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयान’
सुपरस्टार जल्द ही बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और मलयालम स्टार मंजू वारियर के साथ फिल्म ‘वेट्टैयान’ में दिखाई देंगे. यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होगी. टी.जे. ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित वेट्टैयान तमिल फिल्म उद्योग में अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म होगी. अमिताभ बच्चन और मंजू वारियर के अलावा, फिल्म में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, तुषारा विजयन और अभिरामी भी हैं.
Tags: Narendra modi, Superstar RajinikanthFIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 10:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed