NC24 का फर्स्ट पोस्टर हुआ OUT सतयुग और कलयुग को दर्शाएगी नागा चैतन्य की फिल्म
First Look Revealed From NC24: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य की काल्पनिक महाकाव्य #NC24 का पहला पोस्टर जारी हुआ है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म विभिन्न ऐतिहासिक और पौराणिक संदर्भों से प्रेरणा लेती है, जिसमें अंधकार युग और कलयुग के संदर्भ भी शामिल हैं.
