दीवाली पर बाजारों में बढ़ी रौनक इंदौर सराफा कारोबारियों को 125 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
दीवाली पर बाजारों में बढ़ी रौनक इंदौर सराफा कारोबारियों को 125 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
Diwali Market. ज्वेलर्स के मुताबिक बारीक हीरे जड़े गहनों की बड़ी रेंज इस साल ग्राहकों के बजट में उपलब्ध हो रही है. 14 कैरेट सोने के साथ हीरे जड़कर कम वजन के ऐसे गहने बाजार में उपलब्ध हैं. जिनकी लागत सोने के सामान्य गहनों के बराबर ही है. ऐसे में सोने के साथ हीरे की खरीदी का मौका भी लोगों को मिल रहा है. तमाम ज्वेलर्स का डिजाइनर डायमंड ज्वेलरी को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है.
इंदौर. देश भर में दीवाली की रौनक है. बाजारों में चहल पहल है. इंदौर के सराफा बाजार में इस बार सोने-चांदी और हीरे के गहनों की 125 करोड़ की बिक्री का अनुमान लगाया गया है. जबकि बीते साल 100 करोड़ की ही बिक्री हुई थी. पिछले 6 महीनों से सोने-चांदी के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं. इस वजह से व्यापारियों को 125 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है.
कोरोना काल के बाद पहली बार शहर में सोना चांदी की ढाई हजार से ज्यादा दुकानें सज धज कर तैयार हैं. करीब 100 साल पुराने सराफा बाजार से लेकर बर्तन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडीमेड मार्केट, ऑटोमोबाइल हर तरफ ग्राहकों की लाइनें लगी दिखाई दे रही हैं. पिछले 6 महीनों से सोने चांदी के दामों में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आया है. इनके दामों में सिर्फ हजार से डेढ़ हजार रुपए का ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
व्यापरियों को 125 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
यही कारण है कि सराफा व्यापारियों को पिछले साल हुए 100 करोड़ का व्यापार से कहीं अधिक इस बार 125 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है. सोना महंगा होने के बावजूद बिक्री पर असर दिखाई नहीं दे रहा है. इस साल 100% बिक्री होल मार्क लगे गहनों की हो रही है. गहनों के बाजार में खरीदारों का आकर्षण हीरो के प्रति बढ़ा हुआ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- धनतेरस के बाजार में भी छाए पीएम मोदी, गोल्ड फ्रेम मूर्ति की भारी डिमांड
डायमंड ज्वैलरी की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं ग्राहक
ज्वेलर्स के मुताबिक बारीक हीरे जड़े गहनों की बड़ी रेंज इस साल ग्राहकों के बजट में उपलब्ध हो रही है. 14 कैरेट सोने के साथ हीरे जड़कर कम वजन के ऐसे गहने बाजार में उपलब्ध हैं. जिनकी लागत सोने के सामान्य गहनों के बराबर ही है. ऐसे में सोने के साथ हीरे की खरीदी का मौका भी लोगों को मिल रहा है. तमाम ज्वेलर्स का डिजाइनर डायमंड ज्वेलरी को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Diwali festival, Gold business, Indore News Update, Madhya Pradesh News UpdatesFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 18:35 IST