US में भारतीय छात्र की हत्‍या पेट्रोल पंप पर करता था काम परिवार में कोहराम

Indian Student Killed in USA: अमेरिका में भारतीयों को निशाना बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्‍तर प्रदेश के गोंडा के मूल निवसी की हत्‍या के बाद अब श्किागो में तेलंगाना के एक छात्र की गोली मारकर उनका मर्डर कर दिया गया है.

US में भारतीय छात्र की हत्‍या पेट्रोल पंप पर करता था काम परिवार में कोहराम
हैदराबाद. अमेरिका में भारतीय मूल के लोग बड़ी तादाद में रहते हैं. उन्‍होंने वहां के हर सेक्‍टर में सफलता के झंडे गाड़े हैं. इसके बावजूद अमेरिका में भारतीयों को निशाना बनाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. कुछ दिनों पहले जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा में एक पूर्व प्रोफेसर की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी. वह मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले थे. अब शिकागो में एक भारतीय छात्र की उसी पेट्रोल पंप पर हत्‍या कर दी गई है, जहां वह काम करते थे. मृतक तेलंगाना के रहने वाले थे और अमेरिका में MBA की पढ़ाई कर रहे थे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि शिकागो स्थित वाणिज्‍य दूतावास के अधि‍कारी प्रभावित परिवार की हर संभव मदद कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, अमेरिका के शिकागो में जिस भारतीय छात्र की हत्‍या की गई है, उनकी पहचान तेलंगाना के खम्‍मम निवासी साई तेजा नुकारापु के तौर पर की गई है. अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या का एक और मामला सामने आया है. तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले एक युवक की अमेरिका में एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अमेरिका में सर्वाइव करने के लिए साई तेजा पेट्रोल पंप पर काम करते थे. उसी पेट्रोल पंप पर उनकी हत्‍या कर दी गई. Tags: National News, Telangana NewsFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 22:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed