उरई स्टेशन में ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना! मच गया हड़कंप
उरई स्टेशन में ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना! मच गया हड़कंप
उरई स्टेशन में एक समर स्पेशल के एक कोच के पटरी से उतरने की सूचना से हड़कंप मच गया. एनडीआरएफ और प्रशासन के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू हो गया. यह सब देख वहां मौजूद यात्रियों के होश उड़ गए. बाद में सच्चाई जानकर सभी ने राहत की सांस ली.
झांसी. झांसी मंडल के उरई स्टेशन पर सबकुछ ठीक से चला रहा था. तभी एक समर स्पेशल के एक कोच के पटरी से उतरने की सूचना से हड़कंप मच गया. एनडीआरएफ और प्रशासन के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू हो गया. उसी दौरान सायरन बजाते हुए एंबुलेंस आयीं. यह सब देख वहां मौजूद यात्रियों के होश उड़ गए. बचाव कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को सबकुछ समझ में आया और उन्होंने राहत की सांस ली.
उत्तर रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के अनुसार उरई स्टेशन के गुड्स शेड पर मॉक ड्रिल आयोजित की गयी थी. इस दौरन काल्पनिक ट्रेन सं. 01001 (समर स्पेशल) के एक डिब्बे के पटरी से उतरने का अभ्यास किया गया. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य भारत सरकार व राज्य सरकार के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना रहा.
चलती ट्रेन में चाय ली, अजीब सी आई गंध, आसपास के यात्री तक हुए परेशान, वेंडर को पकड़ा तो सच्चाई जान उड़े होश मॉक ड्रिल में बचाव कार्य करते एनडीआरएफ की टीम.
इस काल्पनिक रेल दुर्घटना की सूचना के बाद रेलवे, एनडीआरफ, प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बचाव कार्य किया, जिसमें 5 घायल एवं 1 मृत को कोच में से बाहर निकाला गया और गंभीर यात्रियों को एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना करने का अभ्यास किया गया. इस मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित स्काउट एंव गाइड के सदस्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. एक अन्य मॉक ड्रिल में आग से बचाव का अभ्यास भी किया गया, जिसमें सभी विभागों के त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया गया.
इस दौरान सभी विभागों जैसे-सिविल पुलिस प्रशासन, जिला अधिकारी कार्यालय, सिविल चिकित्सा विभाग एंव रेलवे चिकित्सा विभाग, जीआरपी, आरपीएफ, फायर बिग्रेड के अधिकारी भी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे. इन सभी विभागों के सामूहिक प्रयास से समय से ट्रैक संचालन का अभ्यास किया गया. काल्पनिक रेल दुर्घटना के दौरान वचाव कार्य का संयुक्त अभ्यास करने के लिए घटना की रूपरेखा एवं आवश्यक कार्यों के सम्बन्ध में एक दिन पूर्व विचार विमर्श किया गया.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 13:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed