इंडिया हेल्थ प्रदर्शनी की मदद से देश में हेल्थकेयर सेक्टर को बढ़ाने की तैयारी

सरकार की ओर से पहल जैसे एफडीआई नियमों में छूट, आयुष्मान भारत, डिजिटल मिशन ने हेल्थकेयर सुविधाओं को सभी के लिए सुलभ बनाया है. देश में हेल्थकेयर सेक्‍टर बढ़ाने के लिए इंडिया हेल्थ प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है.

इंडिया हेल्थ प्रदर्शनी की मदद से देश में हेल्थकेयर सेक्टर को बढ़ाने की तैयारी
नई दिल्‍ली. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय सहयोग से देश में हेल्थकेयर सेक्‍टर बढ़ाने के लिए इंडिया हेल्थ प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जो 13 से 15 जून के बीच नई दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (आईआईसीसी) में होगा. जिसमें 300 से अधिक देशी-विदेशी ब्राण्ड्स के शामिल होने की संभावना है. इसका आयोजन इनफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा कराया जा रहा है. सरकार की ओर की गयी पहल जैसे एफडीआई नियमों में छूट, आयुष्मान भारत, डिजिटल मिशन ने हेल्थकेयर सुविधाओं को सभी के लिए सुलभ बनाया है. इसके अलावा स्टार्ट-अप्स के अनुकूल नीतियों, आर एंड डी प्रयासों से उद्योग के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है. एक अनुमान के मुताबिक भारत का हेल्थकेयर सेक्टर 2025 तक 638 बिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच जाएगा. ऐसे में यह आयोजन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. इंडिया हेल्थ का उद्देश्य इस सेक्टर से जुड़े सभी लोगों को एक मंच पर लाना और उन्हें देश भर में हेल्थकेयर सेवाओं की एक समान उपलब्धता में योगदान देना है. जिससे देश की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं और बेहतर हो सकें. इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया के एमडी योगेश मुद्रास के अनुसार भारत का हेल्थकेयर सेक्टर तेज़ी से विकसित हो रहा है और निजी एवं सरकारी एजेंसियों के चलते 2023 में 372 बिलियन डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गया है. सार्वजनिक एवं निजी सेक्टरों के द्वारा निवेश, बढ़ते हेल्थकेयर कवरेज और बेहतर सेवाओं का परिणाम है. इस प्रदर्शनी में चिकित्सा उपकरणों एवं डिवाइसेज़, ऑर्थोपेडिक्स एवं फिज़ियोथेरेपी, इमेजिंग एवं डायग्नॉस्टिक्स, हेल्थकेयर एवं जनरल सर्विसेज़, आईटी सिस्टम एवं समाधानों, हेल्थकेयर की सुविधाओं, वैलनेस एवं निवारक सुविधाओं आदि शामिल होंगे. Tags: HealthFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 10:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed