आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई कर्नाटक में 1300 करोड़ की काली कमाई का खुलासा
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई कर्नाटक में 1300 करोड़ की काली कमाई का खुलासा
Delhi News: आयकर विभाग ने कुछ दिन पहले कर्नाटक में छापेमारी की थी. इस दौरान विभाग को 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा की काली कमाई की जानकारी मिली है. कार्रवाई के दौरान सोने के जेवर भी जब्त किए गए हैं.
हाइलाइट्सकर्नाटक में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई1300 करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई का खुलासाबेंगलुरु, मुंबई और गोवा में करीब 50 ठिकानों पर की गई थी कार्रवाई
नई दिल्ली. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर विभाग (सीबीडीटी) ने बताया कि आयकर विभाग ने हाल में कर्नाटक में छापेमारी करने के बाद 1300 करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई का पता लगाया है. सीबीडीटी के अनुसार यह छापेमारी कर्नाटक में कुछ रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ साठगांठ करने वालों के खिलाफ की गई. ये छापेमारी 20 अक्टूबर और 2 नवंबर को बेंगलुरु, मुंबई और गोवा में करीब 50 ठिकानों पर की गई थी.
सीबीडीटी का कहना है कि अब तक हुई छापेमारी में 1,300 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का पता चला है. नगद के रूप में मिली इस अघोषित संपत्ति के अलावा 24 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण भी जब्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: नोएडा के यूनाइटेड एक्सिम पर इनकम टैक्स की रेड, 64 लाख कैश समेत करोड़ों की हेराफेरी आई सामने
नोएडा में आयकर विभाग ने की थी बड़ी कार्रवाई
टैक्स चोरी की शिकायत के बाद नोएडा इनकम टैक्स टीम ने सेक्टर-68 के बी ब्लॉक स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी यूनाइटेड एक्सिम में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान लाखों की नकदी और करोड़ों रुपए के अनएकाउंटेड ट्रांजेक्शन मिले. कार्रवाई में अब तक करीब 64 लाख कैश मिला, जिसमें 60 लाख का ब्यौरा नहीं दिया जा सका. टैक्स में करीब 5 करोड़ रुपए की हेराफेरी बताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: IT Raid, KarnatakaFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 20:51 IST