महाराष्ट्र के लिए गर्व का दिन फिर साथ हुई हिन्दुत्व में यकीन रखने वाली दो पार्टी: शिवसेना विधायक
महाराष्ट्र के लिए गर्व का दिन फिर साथ हुई हिन्दुत्व में यकीन रखने वाली दो पार्टी: शिवसेना विधायक
Maharashtra BJP Shiv Sena Govt: महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ा दल होने के बावजूद भाजपा ने एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना गुट को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.
मुंबई. शिवसेना विधायक ने गुरुवार को कहा कि विधायकों की अधिक संख्या होने पर भी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का भाजपा का फैसला यह दिखाता है कि उनका दिल कितना बड़ा है. महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ा दल होने के बावजूद भाजपा ने एकनाथ शिंदे गुट को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा, “106 विधायक होने के बावजूद बीजेपी ने (एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का) यह फैसला लिया. इसका मतलब है कि उन्होंने बड़ा दिल दिखाया है… जैसे ही देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में शामिल होते हैं, यह कैबिनेट के लिए बेहतर होगा. इस वजह से दिल्ली से मंजूरी मिलने में मदद मिलेगी.”
शिवसेना विधायक ने कहा, “गर्व की बात, महाराष्ट्र के लिए एक अलग दिन… हिंदुत्व में विश्वास रखने वाली दो पार्टियां – जो अलग हो गई थी – एक साथ वापस आ गई है… हम 2.5 साल बाद एक साथ वापस आ गए हैं. हमारे 50 विधायकों ने अहम योगदान दिया. वे शिंदे साहब को सीएम बनाना चाहते थे, भाजपा ने इसे स्वीकार किया.” उन्होंने आगे कहा, “भाजपा के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा ने यह भावना प्रदर्शित की कि अगर हिंदुत्व के साथ आगे बढ़ने के लिए उन्हें कुछ कदम पीछे रहना है… उन्हें अपनी तरफ से एक उपमुख्यमंत्री होने पर कोई आपत्ति नहीं थी. उन्होंने इसका खुले दिल से स्वागत किया. अच्छी सरकार बन रही है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Shiv senaFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 22:18 IST