VIDEO: मुंबई के रे रोड इलाके की झुग्गियों में लगी आग दमकल-एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद

Mumbai Slums Fire: आग नौ झुग्गियों में भी फैल गई. आग में बिजली के तार, दरवाजे और खिड़कियां, प्लास्टिक की चादरें, कपड़े और कुछ अन्य घरेलू सामान जल गए, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

VIDEO: मुंबई के रे रोड इलाके की झुग्गियों में लगी आग दमकल-एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद
हाइलाइट्सगणेश नगर में एक झुग्गी में शाम करीब सात बजकर 21 मिनट पर आग लग गई.आग में बिजली के तार, दरवाजे और खिड़कियां, प्लास्टिक की चादरें, कपड़े और घरेलू सामान जल गए.एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब 10 बजे आग पर काबू पा लिया गया. मुंबई. मुंबई के रे रोड इलाके की एक झुग्गी बस्ती में नौ झुग्गियों में आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि कौला बंदर इलाके के गणेश नगर में एक झुग्गी में शाम करीब सात बजकर 21 मिनट पर आग लग गई. बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने की वजह से यह घटना हुई है. उन्होंने कहा, ‘आग नौ झुग्गियों में भी फैल गई. आग में बिजली के तार, दरवाजे और खिड़कियां, प्लास्टिक की चादरें, कपड़े और कुछ अन्य घरेलू सामान जल गए, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’ उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे आग पर काबू पा लिया गया. Maharashtra | A fire broke out in slums in Reay road area in Mumbai reportedly due to a cylinder blast. Fire tenders reached the spot. No injuries so far. Further details shall follow pic.twitter.com/8s4ujM0l9k — ANI (@ANI) August 7, 2022 आग लगने के बाद, पुलिस विभाग के कर्मियों, दमकल विभाग, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) के कर्मचारियों के साथ-साथ एम्बुलेंस को भी घटनास्थल पर भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: MumbaiFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 00:28 IST