महाराष्ट्रः पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1832 नए मामले 2 संक्रमितों की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 1832 नए मामले आए और दो लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

महाराष्ट्रः पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1832 नए मामले 2 संक्रमितों की मौत
हाइलाइट्समहाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 1832 नए मामले आए हैं.महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 79,24,547 लोग ठीक हो चुके हैं. मुंबई. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 1832 नए मामले आए और दो लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 80,84,383 और मृतक संख्या 1,48,195 हो गई है. एक दिन पहले संक्रमण के 1855 मामले आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी. कोविड-19 के नए मामलों में मुंबई सर्कल में 1,259, पुणे सर्कल में 295, नासिक सर्कल में 78, नागपुर सर्कल में 100, कोल्हापुर सर्कल में 39, लातूर सर्कल में 32 और औरंगाबाद सर्कल में 16 मामले आए. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2055 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ अब तक 79,24,547 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 11,641 उपचाराधीन मरीज हैं। मुंबई में 5761, ठाणे में 1925 और पुणे में 1579 उपचाराधीन मरीज हैं. राज्य में अब तक 8,38,38,036 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 30,421 नमूनों की जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है. वहीं राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित और चार मरीजों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के 402 नये मामले सामने आये हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, रविवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर और करौली में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से 9610 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में संक्रमण के 402 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 13,05,130 पहुंच गई है, वहीं वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4244 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Corona in Maharashtra, CoronavirusFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 23:29 IST