जिन भारतीयों के पास पहले से है H-1B वीजा उनको कितने पैसे देने होंगे जानें
H1 B Visa: अमेरिका के H 1B वीजा बम से पूरी दुनिया में हलचल मच गया है. अमेरिका में पहले से काम कर रहे भारतीयों में भी खलबली मच गई कि क्या अब उनको भी सालाना 88 लाख चुकाना होगा? क्या पहले से H 1B वीजा धारकों को भी नए शुल्क चुकाने होंगे? चलिए ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के जरिए जानने की कोशिश करते हैं.
