गांव में किराए पर ले रखा था मकान लोगों का रहता था आना-जाना1 दिन पहुंची पुलिस
गांव में किराए पर ले रखा था मकान लोगों का रहता था आना-जाना1 दिन पहुंची पुलिस
Ambala Crime News: अंबाला के एक गांव में उस वक्त हंगामा मच गया, जब बजरंग दल के कुछ लोग एक कमरे में पहुंच गए. वहां कई लोगों की भीड़ थी. इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और फिर पुलिस भी वहां पहुंच गई.
चंडीगढ़. हरियाणा के एक गांव में एक शख्स पिछले तीन साल से किराए के मकान में रहता है. वहां अक्सर लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है. लेकिन एक दिन हिंदू संगठन के कुछ लोगों को शक हुआ और वे वहां पहुंच गए. देखते ही देखते वहां की स्थिति इतनी खराब हो गई कि पुलिस बुलाने की नौबत आ गई. यह घटना है अंबाला के गांव बरनाला की, जहां रविवार को बजरंग दल और ईसाई समाज के लोगों के बीच टकराव हो गया. बताया जा रहा है कि बरनाला में किराए के एक मकान में ईसाई समाज के लोग इकट्ठा होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर बजरंग दल के लोग पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया. मामले की सूचना मिलने के बाद अंबाला पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव किया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बरवाला गांव में एक किराए के कमरे में ईसाई समाज के लोग बीते तीन साल से प्रार्थना कर रहे हैं. इसकी जानकारी बजरंग दल के सदस्यों को मिली तो वह गांव में पहुंचे और ईसाई समाज के लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया. दोनों पक्षों की तरफ से आरोप प्रत्यारोप के दौरान माहौल गर्म हो गया और दोनों ने एक दुसरे पर हमला कर दिया. कई लोगों को चोट भी पहुंची है.
थाना पंजोखरा के एसएचओ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमें सूचना मिली की बरनाला झगड़ा हो रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां पर विक्रम है जो क्रिश्चियन है, इन्होंने तीन साल से किराये पर एक कमरा ले रखा है. ईसाई समाज के लोग वहां प्रार्थना करते हैं। प्रार्थना की जानकारी होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने ईसाई समाज के लोगों से कहा कि यहां पर धर्म परिवर्तन का कार्य न करें। इस दौरान उनकी आपस में कहा सुनी हुई और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. दोनों ही पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है. पुलिस जांच कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
बजरंग दल के कार्यकर्ता ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि बरनाला में लंबे समय से धर्मांतरण का कार्य चल रहा था. इसकी सूचना मिलने पर हमारी टीम पता करने के लिए मौके पर पहुंची. वहां, टीम ने मौके पर देखा कि पाखंड द्वारा धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा था. हमने कहा कि आप लालच देकर धर्मांतरण क्यों करा रहे हो, जबकि तुम में से भी कोई ईसाई नहीं है, तुम भी हिंदू हो. इतनी बात कही तो इन्होंने गाली गलौज करना शुरू की और हमला कर दिया. इस दौरान हमारे एक कार्यकर्ता को सिर में गहरी चोट आई है, जिसका मेडिकल कराया है. एसएचओ को हमने इस मामले की शिकायत दे दी है.
विक्रम एलियाजर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बरनाला में करीब चार साल से चर्च लगा रहा हूं. आज तक कोई ऐसी बात नहीं हुई. आज सुबह 11.30 बजे के आसपास कुछ शरारती तत्व आते हैं और जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर देते हैं. हमारे कुछ लोगों ने उनसे जाकर पूछा कि आपको क्या दिक्कत है. तो उन्होंने आरोप लगाया कि यहां धर्म परिवर्तन का कार्य चल रहा है, इसे हम नहीं होने देंगे. हमने उनसे कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. तो उन्होंने हमला करना शुरू कर दिया. हमारे कुछ भाइयों के सिर पर चोट लगी है और कई बहनों के हाथ टूटे हैं. कुछ बच्चों के सिर पर भी चोट लगी है. घायलों का मेडिकल कराया गया है. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. विक्रम एलियाजर पुलिस से अपील की कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
Tags: Ambala news, Haryana policeFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 23:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed