फाइनेंस कर्मी का नोट भरा बैग ले भागे थे बाइक सवार खुलासे पर नहीं हो रहा यकीन
फाइनेंस कर्मी का नोट भरा बैग ले भागे थे बाइक सवार खुलासे पर नहीं हो रहा यकीन
Hathras News : प्राइवेट फाइनेंस कर्मी ने 6 अगस्त को 1लाख 22 हजार रुपए से भरा बैग चोरी हो जाने की सूचना दी थी. इसके बाद सादाबाद पुलिस व एसओजी ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
हाथरस. पिछले दिनों सादाबाद में फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को कर दिया. फाइनेंसकर्मी ने अपने तहेरे भाई के साथ मिलकर फर्जी तरीके से 1.22 लाख रुपये चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था. सादाबाद पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई कर दोनों आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.07 लाख रुपये व वारदात में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद कर ली है. पुलिस के इस खुलासे से लोग हैरान रह गए हैं. ये दोनों आरोपी एक अन्य वारदात करने की तैयारी में थे.
एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 6 अगस्त की दोपहर को माइक्रो फिन फाइनेन्स कम्पनी के एजेन्ट कपिल पुत्र महेश चन्द्र शर्मा निवासी अलीगढ़ ने सादाबाद पुलिस को सूचना दी थी कि वह साढ़े तीन बजे कैश कलेक्ट करके वापस जा रहा था. तब सलेमपुर व बढार के बीच वह मोटरसाइकिल खड़ी करके उस पर थैला रखकर शौच करने लगा; तभी एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आए और बैग लेककर भाग गए. बहुत पीछा करने पर भी नहीं मिले. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
चोरों से 1.07 लाख रुपए हुए बरामद, बाइक भी जब्त
एसपी निपुण अग्रवाल ने थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में कैश कलैक्शन एजेंट के साथ हुई कैश चोरी की घटना का सफल अनावरण करने की जिम्मेदारी दी. सोमवार दोपहर को चैकिंग के दौरान संयुक्त कार्रवाई करते हुए संटीकरा-सहपऊ जाने वाले रास्ता ग्राम नगला बेरू व मांगरू के मध्य रोड पर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से चोरी किये हुए 1.07 लाख रुपये और घटना में प्रयुक्त एक स्पलेंडर मोटरसाईकिल बरामद की.
ताऊ के बेटे के साथ मिलकर रची थी साजिश
एसपी निपुण अग्रवाल ने वारदात का पर्दाफाश करने पर एसओजी और सादाबाद पुलिस को 25 हजार रुपये ईनाम दिए जाने की घोषणा की है. एजेंट ने तहेरे भाई के साथ की वारदात पकड़े गए एजेंट कपिल ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि दुर्गेश उर्फ गौरव उसके ताऊ का लड़का है और दोनों शादीशुदा हैं. दुर्गेश पूर्व में एक कम्पनी मे कार्य करता था. जिसको कम्पनी द्वारा मंदी के कारण निकाल दिया था. कपिल ने दुर्गेश के साथ मिलकर कलैक्शन के दौरान कलेक्ट हुए रुपयों को हड़प करने की योजना बनायी थी. योजनानुसार उसने रुपयों से भरा बैग तथा 2 मोबाइल फोन बैग में रखकर दुर्गेश को दे दिये थे. कुछ देर बाद उसने चोरी की घटना के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दे दी.
मोबाइल फोन को दिया था फेंक
चोरी की फर्जी वारदात को अंजाम देने के बाद कपिल ने पुलिस को फोन किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. दुर्गेश रूपयों से भरा हुआ बैग अपने साथ ले गया था. पुलिस मोबाइल फोन के जरिए कहीं उसे ट्रेस न कर लें. इसके चलते आरोपी दुर्गेश ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मोबाइल फोन को रास्ते में फेंक दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
गांव का एजेंट था टारगेट पर, एक-दो दिन में करने वाले थे दूसरा कांड
कपिल के साथ मिलकर 1.22 लाख रुपये हड़प लिए जाने के बाद दुर्गेश के हौसले बुलंद हो गए थे. पूछताछ के दौरान पुलिस को दुर्गेश ने बताया कि जल्द ही वो एक और वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था. पुलिस को दुर्गेश ने बताया कि वो अपने ही गांव में रहने वाले एक कलेक्शन एजेंट के साथ लूट या चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला था. उससे पूर्व ही वो पुलिस के शिंकजें में आ गया.
Tags: Hathras Case, Hathras crime news, Hathras news, Hathras News Today, Hathras PoliceFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 23:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed