क्या रोहिणी आचार्य के बूथ पहुंचने पर मचा था बवाल छपरा हिंसा की इनसाइड स्टोरी

चुनाव आयोग की कड़ाई से छपरा में लंबे समय से चुनावी हिंसा की तस्वीर नहीं सामने आई थी. लेकिन, इस बार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी ने चुनाव के माहौल को पूरी तरह बदल दिया था और राजद समर्थकों में काफी जोश था. मतदान के दिन रोहिणी आचार्य घूमते हुए मतदान केंद्र संख्या 318 पर पहुंची थीं, जहां... पूरी रिपोर्ट आगे पढ़िये.

क्या रोहिणी आचार्य के बूथ पहुंचने पर मचा था बवाल छपरा हिंसा की इनसाइड स्टोरी
छपरा. बिहार में एक बार फिर चुनावी हिंसा की घटना छपरा से सामने आई है. यहां आरजेडी और बीजेपी समर्थकों में फायरिंग हुई, इसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो राजनीतिक दलों के बीच टकराव और इसमें हुई हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव है. सारण जिले के एसपी गौरव मंगला ने पूरी स्थिति को अपने कमान में ले रखा है और स्थिति को कंट्रोल करने का दावा किया है. वहीं, हिंसा के बाद से पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए छपरा में इंटरनेट बंद कर दिया है. वहीं, नगर थाना अध्यक्ष को सस्पेंड किया गया है. वहीं, अब इसकी पूरी कहानी भी लगभग सामने आ गई है कि आखिर हिंसा कैसे भड़की. दरअसल, चुनाव आयोग की कड़ाई से लंबे समय से चुनावी हिंसा की तस्वीर नहीं सामने आई थी. इस बार राजद अध्यक्ष लालू यादव की मौजूदगी ने चुनाव के माहौल को पूरी तरह बदल दिया था और राजद समर्थकों में काफी जोश था. मतदान के दिन रोहिणी आचार्य घूमते हुए मतदान केंद्र संख्या 318 पर पहुंची थीं, जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें कथित रूप से गाली देकर भगा दिया. आरोप के अनुसार, इसके बाद राजद कार्यकर्ता भी आक्रोशित हुए और दोनों के बीच में मारपीट हुई. मामला बढ़ा तब एसपी गौरव मंगला ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत कर दिया. जानकारी के अनुसार, इस घटना के अगले दिन सुबह यानी आज मामूली बात में हिंसा फिर भड़क गई और भिखारी ठाकुर चौक के पास चाय दुकान पर बीजेपी और राजद के समर्थक आमने-सामने आ गए. आरोप है कि राजद समर्थकों ने बीजेपी के नेता के दरवाजे पर चढ़कर गली गलौच शुरू कर दी, जिसके प्रतिशोध में भाजपा नेता ने फायरिंग की जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली, वहीं लापरवाही के रूप में टाउन थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया है. फिलहाल दोनों तरफ से शांति बहाली की कोशिश जारी है.एसपी गौरव मंगला ने कहा है कि किसी भी हालत में गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कहासुनी, गाली गलौच, पत्थरबाजी और फिर… सारण एसपी ने तनाव को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवा को 2 दिन तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है और इंटरनेट सेवा बंद भी हो गई है. सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरी घटना के बारे में बताया है. पुलिस के अनुसार, मंगलवार 21 मई को नगर थाना के तेलपा के पास दो पक्षों के बीच झड़प हुई, जिसमें गोलीबारी की घटना हुई. इसमें एक पक्ष के तीन लोगों को एक साथ गोली लगी. घटना के पीछे की वजह बूथ संख्या 318 और 319 के पास भाजपा एवं राजाद कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी, गाली गलौच एवं पत्थरबाजी की प्रतिक्रिया रही. इस मामले में 21 मई की सुबह जब फायरिंग हुई तो चंदन कुमार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, गुड्डू राय और मनोज राय नाम का शख्स घायल हो गया जिसे इलाज के लिए भेजा गया. हिरासत में लिए गए दो आरोपी, हथियार मिला सारण पुलिस ने आगे बताया है कि, इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की जिसमें भाजपा कार्यकर्ता जय नारायण सिंह सोलंकी एवं रमाकांत सिंह को हिरासत में लेकर तलाशी की गई. इनकी पूछताछ के आधार पर हथियार एवं उनके पास से गोली बरामद हुई. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है. पुलिस ने यह भी कहा है कि इस घटना के संबंध में सर्वप्रथम लापरवाही बरतने के लिए संबंधित नगर थाना अश्विनी कुमार तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. सारण पुलिस ने क्या हिदायत दी है… सारण पुलिस ने यह भी बताया गया है कि विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर में दो दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और इस संबंध में आगे की स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा. घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी बाल की प्रतिनयुक्ति की कर दी गई है एवं अर्धसैनिक बल भी क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं. पुलिस ने यह भी कहा है कि कानून हाथ में लेने वाले एवं शांति भंग करने वाले का प्रयास करने वाले व्यक्तियों व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. Tags: Chhapra News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Saran NewsFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 19:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed