पिथौरागढ़ में अब नहीं मिलेगा सरकारी राशन हड़ताल पर गए डीलर दी ये चेतावनी

Pithoragarh News: उचित मानदेय न मिलने, राशन पूरा न मिलने और बायोमेट्रिक प्रक्रिया में इंटरनेट के अतिरिक्त खर्चे को लेकर सभी राशन डीलर हड़ताल पर चले गए हैं. राशन डीलरों के हड़ताल पर जाने से पिथौरागढ़ जिले के 1 लाख 14 हजार उपभोक्ताओं के प्रभावित होने के आसार हैं.

पिथौरागढ़ में अब नहीं मिलेगा सरकारी राशन हड़ताल पर गए डीलर दी ये चेतावनी
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी पिथौरागढ़. उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. दरअसल लंबे समय से जिले के सरकारी राशन डीलर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन देते आए हैं, लेकिन उन मांगों की अनदेखी के चलते अब सरकारी सस्ता गल्ला यूनियन ने हड़ताल पर जाने और मांगे पूरी न होने पर सामूहिक इस्तीफा देने की बात कही है. उनका कहना है कि विक्रेताओं का लगातार शोषण किया जा रहा है. उचित मानदेय न मिलने, राशन पूरा न मिलने और बायोमेट्रिक प्रक्रिया में इंटरनेट के अतिरिक्त खर्चे को लेकर यहां सभी राशन डीलर हड़ताल पर चले गए हैं. जिला पूर्ति कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सोरघाटी सरकारी सस्ता गल्ला यूनियन के अध्यक्ष मनोज पांडे ने जल्द मांग पूरी न होने पर विक्रेताओं द्वारा सामूहिक इस्तीफा देने की बात कही है. अपनी मांगों को लेकर सोरघाटी यूनियन ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य को अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. साथ ही कर्मचारियों द्वारा राशन विक्रेताओं से अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है. राशन डीलरों के हड़ताल पर जाने से जिले के 1 लाख 14 हजार उपभोक्ताओं के प्रभावित होने के आसार हैं. जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य से जब इस संबंध में बात की गई, तो उन्होंने बताया कि राशन डीलरों की जिले स्तर की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और जो शासन स्तर से होनी हैं, उन्हें अवगत करा दिया गया है. जिले में 768 सरकारी राशन की दुकानें है, जो कि हड़ताल पर हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Free Ration, Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 15:12 IST