Bird Watching: साइबेरियन मेहमानों ने नैनीताल में डाला डेरा पक्षियों की सुरक्षा को वन विभाग तैयार

नैनीताल जिले के तराई पूर्वी वन प्रभाग के कई क्षेत्रों में माइग्रेटरी बर्ड्स बड़ी संख्या में देखने को मिल जाएंगे. हजारों साइबेरियन पक्षी हर साल यहां पहुंचते हैं. इन दिनों एक साथ आवाज करते यह पक्षी हर किसी को भा रहे हैं. ठंड के दिनों में नदी और बैराज में साइबेरियन पक्षी आकर चार चांद लगा देते हैं

Bird Watching: साइबेरियन मेहमानों ने नैनीताल में डाला डेरा पक्षियों की सुरक्षा को वन विभाग तैयार
हिमांशु जोशी नैनीताल. सर्दियों के मौसम आने के साथ ही उत्तराखंड के नैनीताल में विदेशी साइबेरियन पक्षी सात समुंदर पार कर यहां पहुंचने लगे हैं. इन माइग्रेटरी बर्ड्स की सुरक्षा करना वन विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. इसके लिए वन विभाग इन विदेशी मेहमानों की गणना करने जा रहा है. ऐसा करने से इन पक्षियों के बारे में वन विभाग को पूरी जानकारी मिल सकेगी. नैनीताल जिले के तराई पूर्वी वन प्रभाग के कई क्षेत्रों में माइग्रेटरी बर्ड्स बड़ी संख्या में देखने को मिल जाएंगे. हजारों साइबेरियन पक्षी हर साल यहां पहुंचते हैं. इन दिनों एक साथ आवाज करते यह पक्षी हर किसी को भा रहे हैं. ठंड के दिनों में नदी और बैराज में साइबेरियन पक्षी आकर चार चांद लगा देते हैं. तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही माइग्रेटरी बर्ड्स बैगुल डैम, मल्ला खल्ला ग्रास लैंड, नानक सागर डैम, सुरई रेंज की ओर आना शुरू करते हैं. इन पक्षियों की सुरक्षा किसी चुनौती से कम नहीं है. इनकी सुरक्षा को लेकर वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं. इन पक्षियों की गणना की जाएगी जिसके लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. डीएफओ ने बताया कि पक्षियों की गणना करने के लिए दूरबीन, ड्रोन के साथ ही अन्य तकनीक की मदद भी ली जाएगी. पिछली बार भी इन पक्षियों की गणना की गई थी, जिसमें 106 प्रजाति के पक्षी दर्ज किए गए थे. इन पक्षियों में साइबेरियन प्रजाति के पक्षियों के अलावा यूरोपियन देशों के पक्षी भी शामिल थे. बता दें कि नैनीताल का पंगोट क्षेत्र बर्ड वॉचिंग के लिए मशहूर है. यहां देश भर से लोग पक्षियों को निहारने के लिए आते हैं और उन्हें अपने कैमरे में कैद करते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bird Expert, Migration, Nainital news, Siberia, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 15:37 IST