Zubeen Garg: सिंगर जुबिन गर्ग की याद अब देहरादून के भी पास!
Zubeen Garg News: असम के लीजेंड सिंगर जुबिन गर्ग के हाथ और पैर के निशान गुवाहाटी में लिए गए हैं, जिन्हें देहरादून की क्रॉफ्टिंग मेमोरीज़ की टीम ने संजोया है. जुबिन गर्ग की यादों को अमर बनाने वाला यह अनोखा कनेक्शन उनके परिवार और चाहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण स्मृति बन गया है.
