अब बुरी आत्माओं से छुटकारे का दावा पहुंचा देगा जेल इस राज्‍य में बना कानून

Gujarat Assembly Passed Bill: गुजरात असेंबली ने एक बिल पास किया है, जिसके मुताबिक राज्य में नरबलि, अघोरी करतब और काला जादू करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा देने का कानून बनाया गया है. ऐसे दावों के जरिये लोगों को बहलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

अब बुरी आत्माओं से छुटकारे का दावा पहुंचा देगा जेल इस राज्‍य में बना कानून
गांधीनगर. गुजरात राज्य में नरबलि, अघोरी साधनाओं और काले जादू पर रोक लगाने के लिए एक कड़ा कानून पास किया गया है. इसके तहत इन अमानवीय प्रथाओं में कुशल होने का दावा करने वाले या इनके जरिये भोले- भाले लोगों को बहकाने की कोशिश करने वालों को कड़ी सजा दिए जाने का कानून बनाया गया है. गुजरात विधानसभा ने बुधवार को सर्वसम्मति से ‘गुजरात मानव बलि और अन्य अमानवीय, दुष्ट और अघोरी प्रथाओं और काले जादू की रोकथाम और उन्मूलन विधेयक- 2024’ को पारित किया. जिसका मकसद लोगों को ऐसे धोखेबाजों के आपराधिक कामों से बचाना है, जो अलौकिक शक्तियां होने का दावा करते हैं. Tags: Black magic, Gujarat crime news, Human SacrificeFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 12:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed