गुजरात विधानसभा चुनावः कांग्रेस पार्टी ने जारी की 46 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जानें किस-किस को मिला टिकट

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 46 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. पार्टी ने अब तक कुल 89 उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.

गुजरात विधानसभा चुनावः कांग्रेस पार्टी ने जारी की 46 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जानें किस-किस को मिला टिकट
हाइलाइट्सगुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.गुरुवार की शाम को भाजपा ने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर कुल दो चरणों में मतदान होगा. नई दिल्ली. कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 46 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. पार्टी ने अब तक कुल 89 उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. दूसरी सूची में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उनमें भुज से अर्जनभाई भूडिया, जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी, सूरत पूर्व से असलम साइकिलवाला, सूरत उत्तर से अशोकभाई पटेल और वलसाड से कमलकुमार पटेल उम्मीदवार हैं. कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में सत्ता से बाहर करने की कोशिश में जुटी है। राज्य में भाजपा दो दशकों से अधिक समय से सत्ता में है. कुल 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी. बता दें कि भाजपा ने गुरुवार की शाम को 160 उम्मीदवारों की पहली सूची बृहस्पतिवार को जारी की. पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनकी विधानसभा सीट घाटलोदिया से खड़ा किया है. पार्टी ने कई मौजूदा विधायकों को इस बार प्रत्याशी नहीं बनाया है. गुजरात में पिछले पांच साल में विधानसभा की सदस्यता छोड़कर कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए अनेक पूर्व विधायकों को सत्तारूढ़ पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इससे पहले पार्टी ने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।#GujaratElections2022 pic.twitter.com/KnqX4VS9PD — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2022 इस साल मई में विपक्षी दल छोड़कर आए कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष तथा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के साथ कांग्रेस के अनेक पूर्व विधायकों को भाजपा ने उन सीटों से ही खड़ा किया है जहां से वे उपचुनाव जीते थे. गुजरात में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी. इनमें से पिछले पांच साल में करीब 20 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और तीन ने तो पिछले दो दिन में ही विधानसभा की सदस्यता छोड़ी है. इन 20 विधायकों में से अधिकतर ने अपने इस्तीफे के बाद खाली हुई सीटों पर उपचुनाव में जीत प्राप्त की और ज्यादातर को भाजपा ने दोबारा मौका दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Congress, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 00:26 IST