यूपी-बिहार की बड़ी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई 800 करोड़ की संपत्ति अटैच

जेवीएल एग्रो के कई ठिकानों पर कार्रवाई की गई है. ईडी ने 520 एकड़ जमीन को अटैच किया है. यह संपत्ति यूपी, बिहार, दिल्ली और महाराष्ट्र में स्थित है. कंपनी पर कई बैंकों की करोड़ों रुपये की देनदारी न लौटाने का आरोप है.

यूपी-बिहार की बड़ी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई 800 करोड़ की संपत्ति अटैच
नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश और बिहार की बेहद चर्चित कंपनी JVL एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. जांच एजेंसी ED ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कंपनी की करीब 814 करोड़ की संपत्ति को किया अटैच कर लिया है. संपत्ति को उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद यूनिट द्वारा अटैच किया गया है. कंपनी की बिहार के रोहतास, उत्तरप्रदेश के चंदौली, वाराणसी, दिल्ली के पालम और महाराष्ट्र के रायगढ़ में स्थित जमीन को अटैच किया गया है. यह कुल जमीन करीब 521 एकड़ है. इस कंपनी के मुख्य निदेशकों में शामिल दीनानाथ झुनझुनवाला मूल रूप से बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं. दीनानाथ झुनझुनवाला और उनकी कंपनी पर करीब दो हजार करोड़ से अधिक की बैंक धोखाधड़ी का है. इसमें पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की 900 करोड़ की देनदारी शामिल है. झुनझुनवाला और उनके परिवार ने 11 बैंकों से करोड़ों का लिया था लोन जिसे अब तक लौटाया नहीं है. फेरी लगाते थे झुनझुनवाला खबरों के मुताबिक, झुनझुनवाला 50 साल पहले फेरी लगाते थे. तब वह कपड़े बेचा करते थे. बाद में उन्होंने झूला ब्रांड डालडा (वनस्पति तेल) बनाना शुरू किया, जो यूपी-बिहार में काफी मशहूर है. अब उनका कारोबार विदेश में भी फैला हुआ है. इस ग्रुप की कंपनी का कारोबार इंडोनेशिया, चेकोस्लोवाकिया, मलेशिया और श्रीलंका में भी है. Tags: Business news, Enforcement directorateFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 19:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed