आंखों पर पट्टीमाथे पर दीपक नोएडा की इस लड़की का योग नहीं है जादू से कम
आंखों पर पट्टीमाथे पर दीपक नोएडा की इस लड़की का योग नहीं है जादू से कम
International Yoga Day 2024: हर साल 21 जून के दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस खास मौके पर हम आपके लिए योगा करने वाली एक कमाल की लड़की की कहानी लेकर आए हैं.
सुमित राजपूत/नोएडा: ‘योगा से ही होगा’…आजकल हर कोई योग के फायदे गिनाते दिखता है. इसके कई फायदे हैं भी. तभी तो हर साल 21 जून के दिन विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक खास लड़की की कहानी, जिसका नाम है निशा शर्मा. उन्होंने न सिर्फ भारत, बल्कि विदेश में भी योग कर खूब नाम कमाया है. वो नोएडा सेक्टर 62 के नवादा गांव में रहती हैं. निशा आंखो पर काली पट्टी बांधकर माथे पर जलता हुआ दीपक रखकर योग करती हैं. ‘फर्स्ट गर्ल ऑफ ब्लाइंड फोल्ड दीप योग’ के नाम से भी उन्हें जाना जाता है.
योग दिवस पर जानें एक अनोखा कहानी
निशा शर्मा ने लोकल18 से बात करते हुए बताया कि वो पहले सादा योगासन करती थीं. लेकिन फिर उन्हें लगा कि कुछ हटकर करना चाहिए. फिर उन्होंने ब्लाइंड फोल्ड दीप योगासन अपनाया. निशा दुनिया की पहली ऐसी लड़की बनी जो आंखों पर काली पट्टी बांधकर जलता हुआ दीपक अपने माथे पर रखकर योगासन करती हैं.
कई मुश्किलों के बाद बनाया रिकॉर्ड
दूसरे योग में आपका दिमाग भटक सकता है, लेकिन इस योगासन में अगर आपका दिमाग भटका तो गए काम से. शुरुआत में निशा को बहुत मुश्किल होती था. एक जगह ध्यान नहीं लग पाता था. इस योगासन को करते समय हमेशा ध्यान हमारा माथे पर रखे दीपक पर होता है. इससे असल जिंदगी में भी ध्यान को कभी भी एक जगह आकर्षित करना बहुत आसान होता है.
लंबे समय तक पद्मासन करने का बना चुकी हैं रिकॉर्ड
निशा यूपी के मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के सामने इस योगासन को कर चुकी हैं. निशा का सपना है जब भी योग पैरा ओलंपिक में शामिल होगा तो वो भारत को जीत दिलाएंगी. निशा ने पद्मासन में 1 घंटा 50 मिनट तक योग करके सबका रिकॉर्ड भी तोड़ा है.
Tags: International Yoga Day, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 11:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed