ग्रेटर नोएड में रहते हैं घर में डॉग या बिल्ली है तो तुरंत करा लें पंजीकरण
ग्रेटर नोएड में रहते हैं घर में डॉग या बिल्ली है तो तुरंत करा लें पंजीकरण
ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि पालतू कुत्तों के ऑनलाइन पंजीकरण का काम दो दिनों के अंदर शुरू कर दिया जाएगा. मित्रा ऐप पर इससे संबंधित लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा. पॉलिसी का शक्ति से पालन कराए जाने को लेकर प्राधिकरण हर तरीके का कदम उठाएगा.
ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को पालतू जानवार अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे में प्राधिकरण पालतू डॉग की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है. अब पालतू जानवरों का ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. मित्रा एप पर इससे संबंधित लिंक एक्टिव हो जाएगा. पशु प्रेमी अब यहां जाकर अपने पालतू जानवरों का पंजीकरण करा सकेंगे. इसके लिए मालिकों को किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी. लेकिन पंजीकरण नहीं कराने पर रु. 2000 का जुर्माना प्राधिकरण की तरफ से मालिकों पर लगाया जाएगा.
ग्रेटर नोएडा में ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए प्राधिकरण की तरफ से पहले ही पॉलिसी बनाई गई थी. लेकिन कुछ कमी होने की वजह से इसे लागू नहीं किया जा सका था. पॉलिसी में आम नागरिकों आरडब्लूए/एओए और एनजीओ के सुझाव को शामिल किया गया है. इसको प्राधिकरण बोर्ड में मंजूरी मिलने के बाद अब लागू करने के लिए प्राधिकरण पूरी तरह से तैयार हो गया है. आने वाले एक-दो दिनों में पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
साल भर चलेगी पंजीकरण की प्रक्रिया
इस पूरे मामले पर प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि संशोधित पॉलिसी के अनुसार अब पालतू जानवरों के पंजीकरण के लिए कोई शुल्क मालिकों से नहीं लिया जाएगा. पंजीकरण की प्रक्रिया 3 महीने के बजाय साल भर चलेगी. अगर किसी जानवर का पंजीकरण न होने की शिकायत प्राधिकरण को मिली तो मालिक पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
जुर्माना का भी प्रावधान
ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि पालतू कुत्तों के ऑनलाइन पंजीकरण का काम दो दिनों के अंदर शुरू कर दिया जाएगा. मित्रा ऐप पर इससे संबंधित लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा. पॉलिसी का शक्ति से पालन कराए जाने को लेकर प्राधिकरण हर तरीके का कदम उठाएगा. पंजीकरण न कराने पर जुर्माना का भी प्रावधान रखा गया है.
Tags: Dog Lover, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 17:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed