ग्रेटर नोएडा में बनेंगे 9 और मेट्रो स्टेशन यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Greater Noida Metro: ग्रेटर नोएडा में नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाने के लिए नई लाइन का प्लान तैयार किया जा रहा है. यहां एक्वा लाइन सेक्टर 142 से लेकर ब्लू और बॉटनिकल गार्डन स्टेशन के बीच नई मेट्रो लाइन का निर्माण होगा. इस दौरान कुल 9 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे.

ग्रेटर नोएडा में बनेंगे 9 और मेट्रो स्टेशन यात्रियों को मिलेगी सुविधा
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के निवासियों के लिए खुशखबरी है. ग्रेटर नोयडा में एक्वा लाइन सेक्टर 142 से लेकर ब्लू और बॉटनिकल गार्डन स्टेशन के बीच नई मेट्रो लाइन के निर्माण की योजना तेजी से बनाई जा रही है. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी कि डीएमआरसी ने परियोजना की रिपोर्ट संभवत तैयार कर ली है. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 25 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि की मांग की है. बताया जा रहा है जैसे ही यह राशि दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जमा कर देगी. वैसे ही रिपोर्ट डीपीआर जल्द ही एनएमआरसी को सौंप दी जाएगी. डीपीआर तैयार करने का काम पूरा दिल्ली एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया डीपीआर तैयार करने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. जैसे ही दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन की तरफ से डीपीआर मिल जाएगी. वैसे ही इसे अथॉरिटी की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा. मंजूरी मिलने के बाद काम की शुरुआत की जाएगी. नोयडा प्राधिकरण करेगा फंडिग बता दें कि सेक्टर 142 से लेकर बॉटनिकल गार्डन तक बनने वाली 11.56 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो कॉरिडोर पर काम चल रहा है. इसमें अनुमानित लागत 2254.35 करोड़ रुपए आएगी. इस नई परियोजना के लिए नोएडा प्राधिकरण फंडिंग करेगा. उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को इस बारे में पहले ही सूचित किया जा चुका है. मेट्रो परियोजना नोएडा और आसपास के इलाकों की जनता के लिए बहुत बड़ी सुविधा के रूप में साबित होगी. लोगों के आवागमन से लेकर हर तरीके की सुविधा इस मेट्रो लाइन के बनने से हो जाएगी. आचार संहिता की वजह से रोका गया था कार्य दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग जानें की वजह से इस परियोजना में काफी समय लग गया. अब अचार संहिता समाप्त होते ही इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है. अगर मेट्रो रूट की बात की जाए तो मेट्रो एक्सप्रेसवे सर्विस रोड के साथ चलेगी. और यात्रियों की सहूलियत के लिए मेट्रो के दोनों तरफ फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे. वहीं, एफओबी एक्सप्रेसवे के अंदर की तरफ के जो सेक्टर होंगे, वहां के यात्रियों को सीधा जोड़ेगा. नहीं मेट्रो लाइन बॉटनिकल गार्डन सेक्टर 44, 97, 105, 108, 93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज समेत सब मिलकर 9 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. ग्रेटर नोएडा के लोगों को मिलेगी सुविधा बता दें कि अभी ग्रेटर नोएडा से बॉटनिकल गार्डन आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जब यह लाइन बनकर तैयार हो जाएगी. तो किसी तरह से यात्रियों को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. क्योंकि इस रूट पर मेट्रो सामान्य रूप से चलाई जाएगी. नई मेट्रो कॉरिडोर बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा के लोगों को दिल्ली एनसीआर के किसी भी हिस्से में पहुंचने में आसानी होगी. Tags: Greater Noida Authority, Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 09:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed