UP के इस शहर में 5 बड़े अफसर को किया गया सस्पेंड मचा हड़कंप

शासन ने स्पष्ट किया कि इन अधिकारियों ने ट्राांसफर आदेश का पालन नहीं किया और अपनी मर्जी से अपने पदों पर बने रहे. इसके चलते इन पर कार्रवाई की गई है.

UP के इस शहर में 5 बड़े अफसर को किया गया सस्पेंड मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश शासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात पांच अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया है. इन अधिकारियों को शासन के तबादले आदेश की अवहेलना करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है, जिससे पूरे प्राधिकरण में हड़कंप मच गया है. आरोप है कि इन अधिकारियों ने 30 जून 2023 को जारी तबादले के आदेश का पालन नहीं किया और अपने पदों पर बने रहे. औद्योगिक विकास अनुभाग-चार के संयुक्त सचिव जयवीर सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि इन अधिकारियों ने जनहित में जारी तबादला आदेश की अनदेखी की, जिसके चलते इन पर जांच की गई और इन्हें दोषी पाया गया. इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर आर.ए. गौतम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर गुरविंदर सिंह नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर आर.के. शर्मा पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया. यूपीएसआईडीसी में तैनात अधिकारी के.एन. श्रीवास्तव को भी निलंबित किया गया. इसके अलावा एक अन्य अधिकारी जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से संबंधित हैं, उन्हें भी निलंबित किया गया.शासन की सख्ती शासन ने स्पष्ट किया कि इन अधिकारियों ने ट्राांसफर आदेश का पालन नहीं किया और अपनी मर्जी से अपने पदों पर बने रहे. इसके चलते इन पर कार्रवाई की गई है. निलंबन की खबर के फैलते ही पूरे प्राधिकरण में हलचल मच गई और अधिकारियों के बीच चर्चा शुरू हो गई. अन्य अधिकारियों को भी अब कार्रवाई का डर सता रहा है, क्योंकि शासन की नजर में कुछ और अधिकारी भी हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है. आगे की संभावनाएं शासन का यह कदम यह संकेत देता है कि अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सूत्रों का कहना है कि कुछ और अधिकारी जो शासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर भी जल्द ही कड़ी कार्रवाई हो सकती है. Tags: Greater Noida Authority, Local18FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 12:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed