ग्रेटर नोएडा में अपनी ही जमीन पर कब्जा पाने को दर-दर की ठोकरें खा रहे किसान
ग्रेटर नोएडा में अपनी ही जमीन पर कब्जा पाने को दर-दर की ठोकरें खा रहे किसान
किसान सभा और खेड़ी गांव में प्रदर्शन कर रहे मेटल कुमार और मुकेश कुमार ने कहा कि वह किसान सभा का विस्तार करते रहेंगे. उन्होंने 25 जून को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को ज्ञापन दिया. अगर ज्ञापन देने के बाद भी प्राधिकरण की तरफ से आबादियों को अधिग्रहण से मुक्त नहीं किया गया, तो पीड़ित किसानों के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दशकों पुरानी समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं मिल सका है. अपनी ही जमीन के लिए किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. इसी को लेकर बड़ी संख्या में खड़ी गांव के किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि कई सालों से पुराने मकान का अधिग्रहण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.
खड़ी गांव में प्रदर्शन कर रहे किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर सिंह नंबरदार ने लोकल 18 से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हमेशा से किसानों के पूर्वजों द्वारा बनाए गए मकान का अधिग्रहण करके आबादी सुनवाई के नाम पर किसान परिवारों को प्रताड़ित करता आ रहा है. अब यह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी भी किसान परिवार को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा. अगर प्राधिकरण और सरकार ने मिलकर किसानों की जमीन हड़पनी चाही तो अच्छा नहीं होगा. अगर सरकार और प्राधिकरण को किसानों की जमीन चाहिए, तो उन्हें नए भूमि अधिग्रहण कानून का पूरा लाभ देना होगा.
पीड़ित किसानों के साथ करेंगे आंदोलन
किसान सभा और खेड़ी गांव में प्रदर्शन कर रहे मेटल कुमार और मुकेश कुमार ने कहा कि वह किसान सभा का विस्तार करते रहेंगे. उन्होंने 25 जून को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को ज्ञापन दिया. अगर ज्ञापन देने के बाद भी प्राधिकरण की तरफ से आबादियों को अधिग्रहण से मुक्त नहीं किया गया, तो पीड़ित किसानों के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. किसान सभा के युवा मंडल की अध्यक्षता कर रहे भाटी ने कहा कि प्राधिकरण की तरफ से उठाए गए कदम युवाओं के भविष्य के लिए अंधकारमय हैं. युवाओं के लिए सरकार को उचित व्यवस्था करनी होगी या फिर पंचायती चुनाव को बहाल करना होगा.
Tags: Greater Noida Authority, Greater noida news, Indian Farmers, Local18FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 13:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed