वर्दी में खड़ी थी महिला पुलिस का ठनका माथा टोका तो बोली- दरोगा हूं फिर
वर्दी में खड़ी थी महिला पुलिस का ठनका माथा टोका तो बोली- दरोगा हूं फिर
Gorakhpur Latest News : गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी क्षेत्र के महराजगंज चौराहे पर एक महिला पुलिस की वर्दी पहनकर खड़ी थी. महिला की हरकतों को देखकर लोगों को शक हुआ. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला को पकड़ा. महिला ने पुलिस को हड़काया और कहा कि वह दरोगा है. आइये जानते हैं फिर क्या हुआ?
गोरखपुर. गोरखपुर में पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से वसूली करना एक महिला को महंगा पड़ गया. कथित महिला दरोगा पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से वसूली करती थी. हरकतों से तंग आकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी. पुलिस जांच में कथित महिला दरोगा की सच्चाई सामने आई है. गुलिरहा पुलिस की पूछताछ में महिला की पहचान रेखा तिवारी के नाम से हुई. रेखा बिहार सिवान की रहने वाली है. दिलचस्प है कि वह लंबे समय से वसूली के इस धंधे में जुटी थी. इसके लिए वह किराये पर कमरा लेकर शहर में रहती थी. शहर के आस-पास के कस्बों में घूमकर वसूली करती थी. गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी क्षेत्र के महराजगंज चौराहे पर लोगों से दरोगा की वर्दी पहनकर वसूली करते समय महिला को पुलिस ने पकड़ा था.
बिहार के सिवान की रहने वाली रेखा तिवारी का मायका कुशीनगर जिले में है. महिला ने देखा कि पुलिसवालों को लोग आसानी से रुपये दे देते हैं. लिहाजा उसने भी फर्जी दरोगा बनकर वसूली का धंधा शुरू कर दिया. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया है कि इसके लिए उसने पहले वर्दी खरीदी. महिला होने के नाते उस पर कम लोग ही शक करते थे. वहीं वह ऐसे लोगों को निशाना बनाती असानी से उसे पैसा दे दें. वह शहर छोड़कर छोटे-छोटे चौराहे पर वसूली करती थी. बताया जा रहा है कि सरहरी चौकी क्षेत्र के महराजगंज चौराहे पर वसूली करने लगी.
वहीं आए दिन कथित महिला दरोगा के वसूली किए जाने से परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. गुलरिहा पुलिस ने जब कथित महिला दरोगा से आई कार्ड और तैनाती के संबंध में पूछा तो उसकी पोल खुल गई. पूछताछ में उसकी पहचान रेखा तिवारी के तौर पर हुई थी. रेखा ने बताया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र में किराये पर रहती है. इससे पहले मेडिकल कॉलेज के पीछे पिपराइच थाना क्षेत्र में किराये पर रहती थी. लोगों को शक हुआ तब उसने किराये का मकान बदल दिया था. उसने वर्दी कहां से खरीदी, इस धंधे में कितने दिन से है, कहां-कहां वसूली कर चुकी है, इन सभी बातों की जानकारी पुलिस जुटा रही है.
Tags: Bizarre news, Gorakhpur news, UP news, Weird newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 21:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed