किसी को डॉक्टर बनना है तो किसी को IITian सपनों को सच करने की जिद्द के लिए
किसी को डॉक्टर बनना है तो किसी को IITian सपनों को सच करने की जिद्द के लिए
दलते दौर में पढ़ाई के तौर - तरीके में भी बदलाव है. पहले जहां घर पर रहकर ही बच्चे बड़ी से बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करते थे. अब वह बदल गया है. इन दिनों बच्चों के पास डिस्ट्रैक्ट् होने के लिए बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट हैं.
रजत भटृ / गोरखपुर: बदलते दौर में पढ़ाई के तौर – तरीके में भी बदलाव है. पहले जहां घर पर रहकर ही बच्चे बड़ी से बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करते थे. अब वह बदल गया है. इन दिनों बच्चों के पास डिस्ट्रैक्ट् होने के लिए बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट हैं. ऐसे में पढ़ाई के लिए बच्चे घर पर नहीं पढ़ना चाहते हैं, इसलिए बच्चे लाइब्रेरी में पढ़ाना पसंद कर रहे हैं.
शहर में लाइब्रेरी का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इस दौरान प्रतियोगी छात्र NEET, IIT की तैयारी में जुटे छात्र सेल्फ स्टडी के लिए लाइब्रेरी ज्वॉइन कर रहे हैं. वहां उनके शांत वातावरण के साथ पढ़ाई का माहौल मिल रहा है. इस वजह से वह ज्यादा समय तक वहां पढ़ पा रहे हैं. हाल में आई NEET, IIT के रिजल्ट के बाद इन प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं, छात्र दोगुने जोश के साथ लाइब्रेरी ज्वॉइन कर रहे हैं. घटों लाइब्रेरी पढ़ रहे हैं. कोर्स के अलावा छात्र लाइब्रेरी में करंट अफेयर और कई मैगजीन के साथ हिंदी, इंग्लिश के न्यूज़पेपर भी पढ़ सकते हैं.
इन लाइब्रेरी में खास सुविधा
शहर में अगर आप भी लाइब्रेरी में पढ़ना चाहते है, तो कुछ ऐसे खास लाइब्रेरी है, जहां पर आपको सुविधा और स्टडी का एनवायरमेंट पूरा मिलेगा. नंदा नगर क्रॉसिंग के पास श्री कृष्णा स्टडी सेंटर लाइब्रेरी, नंदा नगर अंडरपास के पास ओम स्टडी लाइब्रेरी, मोहद्दीपुर में मौजूद पैरामाउंट स्टडी लाइब्रेरी, शहर के सिविल लाइंस में मौजूद प्लैटिनम लाइब्रेरी, रेल विहार स्पोर्ट्स कॉलेज में मौजूद डिजिटल लाइब्रेरी, इन लाइब्रेरी में स्टूडेंट की खूब भीड़ लगी रहती है. छात्र यहां जमकर 6 से 7 घंटे स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं. यहां 6 घंटे का फीस 500 रुपए, 9 घंटे का 700 रुपए और 24 घंटे का 1 हजार साथ ही, महीने का मेंबरशिप भी मिल जाता है. यहां वाईफाई, एसी रूम, लाइब्रेरी, न्यूज़ पेपर हिंदी, इंग्लिश, करंट अफेयर मैगजीन जैसी सुविधाएं मौजूद है.
छात्र बोलें यह अच्छा ऑप्शन है
गोरखपुर के श्री कृष्णा लाइब्रेरी में स्टडी करने वाले शुभम बताते हैं कि लाइब्रेरी का कॉन्सेप्ट काफी अच्छा है. कई बार घर पर भीड़ होने की वजह से स्टडी नहीं हो पाती थी. लेकिन अब 500 से 600 रुपए में 5 से 6 घंटे स्टडी करने के लिए बेहद शांतिपूर्ण माहौल मिल जाता है. सुविधा भी, वही स्टूडेंट अमन बताते हैं कि, उन्होंने 12वीं की पढ़ाई स्कूल और लाइब्रेरी में की, जिसके बाद उनका अच्छा रिजल्ट आया है. अब वह IIT की तैयारी के लिए भी लाइब्रेरी मे ही करेंगे.
.
Tags: Gorakhpur news, Local18FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 15:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed