आंनद बिहार से जोगबनी के बीच तीन फेरे लगाएगी यह ट्रेन यहां चेक कर लें टाइमिंग

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 29 अक्तूबर, 5 नवंबर और 12 नवंबर को चलेगी. वहीं जोगबनी से 31 अक्तूबर, 7 नवंबर और 14 नवंबर को वापसी करेगी. आनंद विहार से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रात 11.45 बजे और जोगबनी से यह ट्रेन गुरुवार को सुबह 9 बजे रवाना होगी. इस ट्रेन में 21 कोच होंगे.

आंनद बिहार से जोगबनी के बीच तीन फेरे लगाएगी यह ट्रेन यहां चेक कर लें टाइमिंग
गोरखपुर. आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनस के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह विशेष ट्रेन तीन फेरों में संचालित की जाएगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. दिल्ली से यूपी और बिहार आने वाले लोगों को पर्व के दौरान बड़ी रात मिलेगी. तीन फेरों के लिए चलेगी यह स्पेशल ट्रेन सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 29 अक्तूबर, 5 नवंबर और 12 नवंबर को चलेगी. वहीं जोगबनी से 31 अक्तूबर, 7 नवंबर और 14 नवंबर को वापसी करेगी. आनंद विहार से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रात 11:45 बजे रवाना होगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली कैंट, सीतापुर, गोंडा, बस्ती होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं, जोगबनी से यह ट्रेन गुरुवार को सुबह 9:00 बजे चलेगी. गोरखपुर से ट्रेन का प्रस्थान रात 11:20 बजे तय किया गया है. इस विशेष ट्रेन में होंगे 21 कोच इस विशेष ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 16 शयनयान (स्लीपर), 2 साधारण द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच शामिल हैं. यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए राहत साबित होगी जो त्योहारों के दौरान अपने घर जाना चाहते हैं और नियमित ट्रेनों में टिकट की कमी का सामना कर रहे हैं. रेलवे का यह कदम त्योहारों के समय बढ़ती भीड़ से निपटने और यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है. Tags: Gorakhpur news, Indian Railway news, Local18, Special Train, UP newsFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 17:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed