नारियल के छिलकों से नगर निगम में तैयार होगी रस्सी लोगों को मिलेगा रोजगार
नारियल के छिलकों से नगर निगम में तैयार होगी रस्सी लोगों को मिलेगा रोजगार
Gorakhpur Nagar Nigam: गोरखपुर शहर में नारियल पानी का काम करने वाले दुकानदारों को नगर निगम ने चेतावनी देकर कचरा ना फैलाने की बात कही है. अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नारियल पानी के वेस्टेज को फिलटर कर रस्सी बनाने का काम किया जाएगा. जहां इस रस्सी का इस्तेमाल भी नगर निगम करेगा.
रजत भट्ट/गोरखपुर: इस भीषण गर्मी में हर कोई नारियल पानी का सहारा लेता नजर आ रहा है. गोरखपुर शहर का भी नजारा कुछ ऐसा ही है. शहर के हर चौक चौराहों पर लोग नारियल पानी पीते नजर आ रहे हैं. नारियल का पानी पीने के बाद लोग उसे सड़क के किनारे फेंक देंगे. ऐसे में इन कचरों से शहर की नालियां तक जाम हो जा रही हैं. साथ ही शहर भी गंदा होता जा रहा है.
नारियल पानी के वेस्टेज से बनेगी रस्सी
ऐसी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए अब गोरखपुर नगर निगम अनोखा इंतजाम करने जा रहा है. नगर निगम इस नारियल पानी के वेस्टेज से रस्सी बनाने का काम करेगा. इसके लिए लोगों को रोजगार का अवसर भी दिया जाएगा. वहीं, इसका बेहतर इस्तेमाल भी हो सकेगा. वहीं, नगर निगम ने नारियल पानी बेचने वालों को हिदायत दि है कि नारियल पानी के वेस्टेज को इकट्ठा करके रखें.
नगर निगम उठाएगा राॅ मटेरियल
शहर में नारियल पानी का काम करने वालों को गोरखपुर नगर निगम ने हिदायत दी है. साथ ही कचरा ना फैलाने की बात कही है. अपर नगर आयुक्त मणि भूषण तिवारी बताते हैं कि नगर निगम नें इस खास योजना की शुरुआत की है. शुरुआत में नारियल पानी के वेस्टेज को फिलटर कर रस्सी बनाने का काम किया जाएगा. वहीं, इन रस्सी का इस्तेमाल भी नगर निगम करेगा. नगर आयुक्त नें बताया कि नारियल पानी वालों को कहा गया है कि वह कचरे को इकट्ठा करके रखें और बिना कोई शुल्क लिए नगर निगम उसे उठा लेगा और फिर उसके रॉ मटेरियल से रस्सी तैयार किए जाएंगे.
नगर निगम तैयार कराएगा रस्सी
इस पूरे काम के लिए नगर निगम एक प्लान तैयार कर रहा है, जिसके जरिए इस काम को अंजाम दिया जाएगा. वहीं, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि नगर निगम अपने कर्मचारियों को भेज कर इकट्ठा किए हुए नारियल पानी के कचरे को ले आएगा. जिसके जरिए इन रॉ मटेरियल से रस्सी तैयार कराई जाएगी. इन रस्सी का इस्तेमाल भी किया जाएगा. वही इससे शहर में कचरा भी नहीं फैलेगा.
मणि भूषण तिवारी ने बताया कि संस्था को चयनित करने के बाद उनको ‘रॉ मैटेरियल’ नगर निगम ही उपलब्ध कराएगा. इसके बाद इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. हालांकि अभी नगर निगम ने किसी संस्था को काम सौपा नहीं है, लेकिन जल्द ही संस्था का चयन कर लिया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 12:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed