Goas Curlies Bar: सोनाली फोगाट मामले के बाद क्यों सुर्खियों में है गोवा का कर्लीज बार
Goas Curlies Bar: सोनाली फोगाट मामले के बाद क्यों सुर्खियों में है गोवा का कर्लीज बार
बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की मौत की जांच के बाद चर्चा में आया कर्लीज 14 साल पहले भी सुर्खियों में आया था जब ब्रिटिश किशोरी स्कार्लेट एडन कीलिंग की मौत हुई थी.
रोहिनी स्वामी
नई दिल्ली : गोवा गए और कर्लीज बार नहीं गए तो क्या गोवा देखा? गोवा जाने वाले पर्यटकों के बीच ये लाइन काफी प्रचलित है. अंजुना बीच पर स्थित ये निजी शैक जिसे आप छोटा सा झोपड़ीनुमा रेस्त्रां भी कह सकते हैं, सिर्फ खाने और संगीत के लिए चर्चित नहीं है बल्कि दो सनसनीखेज पुलिस केस और ड्रग्स जब्ती के लिए बदनाम भी है.
बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की मौत की जांच के बाद चर्चा में आया कर्लीज 14 साल पहले भी सुर्खियों में आया था जब ब्रिटिश किशोरी स्कार्लेट एडन कीलिंग की मौत हुई थी. दोनों ही मामलों में बहुत कुछ मिलता जुलता है. पहले तो कहा गया कि ये मामले ड्रग्स से जुड़े नहीं हैं, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि इसके पीछे हत्या की साजिश का मामला हो सकता है. कीलिंग के केस से पता चला कि पीड़िता ने अपने आखिरी कुछ घंटे कर्लीज में बिताए थे जिसके बाद उसका शव नजदीकी बीच पर औंधे मुंह गिरा मिला था.
फोगाट को भी आखिरी बार कर्लीज में देखा गया
42 साल की सोशल मीडिया स्टार और नेता सोनाली फोगाट को भी आखिरी बार कर्लीज में देखा गया जिसके बाद अंजुना के सेंट एंथनी अस्पताल में अगली सुबह उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट में किसी सपाट जगह पर गिरने से आई चोट के निशान थे जिसकी तरफ उनके परिवार ने ध्यान दिलाया. पिछली रात के सीसीटीवी फुटेज को गोवा पुलिस ने जारी किया जिसमें दिख रहा था कि वह ठीक से चल नहीं पा रही थीं और बाथरूम जाने के लिए एक आरोपी की मदद ली थी.
पुलिस ने पहले इसे हत्या नहीं माना
पुलिस की आलोचना हुई जब पहले-पहल फोगाट के भाई की उस शिकायत को दर्ज करने से उन्होंने मना कर दिया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि ये हत्या का मामला है न कि दिल के दौरे का जैसा कि प्रशासन कह रहा है. ऑटोप्सी और आगे की जांच से पता चला कि बीजेपी नेता को उनके दो सहायक और अब इस मामले में मुख्य आरोपी सुखविंदर और सुधीर सांगवान ने जबरन सिंथेटिक ड्रग्स लेने के लिए उकसाया.
क्या था स्कार्लेट कीलिंग मामला
इस मामले में वैलेंटाइन डे की बीच पार्टी के बाद कर्लीज के करीब कीलिंग का चोटिल और अर्ध नग्न शव मिला था. पहले गोवा पुलिस ने कहा कि ये मौत डूबने से हुई है, लेकिन दूसरी ऑटोप्सी से पता चला कि किशोरी को ड्रग्स दी गई और उसका बलात्कार हुआ. स्कार्लेट की मां का आरोप था कि उनकी बेटी ने बताया था कि यौन उत्पीड़न और बीच पर मरने के लिए छोड़ देने से पहले वो कर्लीज गई थी.
डेवन, इंग्लैंड से आने वाली कीलिंग 2008 में अपने परिवार के साथ छह महीने की छुट्टी के लिए भारत आई. अपनी मां, अपने प्रेमी, भाई-बहन और सौतेले भाई-बहनों के साथ वो फरवरी में गोकरना तटीय क्षेत्र में थे और तब उन्होंने अपनी मां से कहा कि वो वैलेंटाइन डे पार्टी के लिए गोवा के कर्लीज जाना चाहती है. ये आखिरी बार था जब कीलिंग की मां ने उन्हें जीवित देखा था.
कीलिंग को कुछ जानलेवा पिलाया गया
विक्रम वर्मा जिन्होंने कीलिंग परिवार के लिए ये केस लड़ा उन्होंने पीटीआई को बयान दिया था कि सबूत बताते हैं कि मरने से पहले उन्हें कुछ जानलेवा पिलाया गया है. इसके अलावा कोर्ट में ये भी बताया गया कि कीलिंग ने कर्लीज में स्पेन की अपनी एक दोस्त को ईमेल किया था कि कुछ लड़के उसे पोर्न क्लिप्स दिखाकर उसका बलात्कार करने की कोशिश कर रहे थे.
जांच दोबारा होने पर गवाहों ने उस रात की कहानी खोली और माइकल मैनियन नाम के प्रमुख गवाह ने बताया कि उन्होंने कीलिंग को एक पार्किंग में लेटे देखा था जिनके ऊपर एक बारटेंडर हावी था. हालांकि बाद में गवाह पलट गया. कुछ और गवाहों ने कहा कि कीलिंग को दो बारटेंडर के साथ देखा जिनमें से एक सैमसन डी सूजा और एक प्लैसिडो कारवाल्हो था. 2019 में सैमसन को दस साल की सज़ा हुई. हालांकि गोवा के बाल न्यायालय ने सैमसन को संदेह का लाभ देते हुए छोड़ने का फैसला सुनाया लेकिन बॉम्बे हाइकोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया और दस साल की सजा सुनाई.
कर्लीज में ड्रग्स की जब्ती
ड्रग्स को लेकर कर्लीज सालों से पुलिस के निशाने पर रहा है. इसके मालिक एडवर्ड नून्स को रेव पार्टी, ड्र्ग्स की हेरा-फेरी जैसे मामलों में पड़ी रेड के बाद कई बार गिरफ्तार किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताते हैं कि हर बार वो किसी भी तरह सजा से बचता रहा है और अपना धंधा जारी रखता है. बताया जाता है कि नून्स काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और राजनीतिक तौर पर रसूख रखता है. कीलिंग की हत्या के वक़्त वह खुद अंजुना का सरपंच था. गोवा के एक बीजेपी नेता ने बिना नाम का खुलासा किए कहा कि सरकार गिर सकती है लेकिन माफिया में सेंध नहीं मारी जा सकती.
फोगाट केस में भी इस शैक के शौचालय में 2.2 ग्राम मेथ मिली थी. नून्स के बाद ड्रग डीलर दत्ताप्रसाद गावोंकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस आरोप के साथ कि मुख्य आरोपियों ने जो जानलेवा ड्रग्स फोगाट को दी, वो दत्ता ने ही मुहैया करवाई थी. 2017 के एक केस में गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के आदेश पर कई शैक्स पर रेड हुई. ये तब हुआ जब प्रवीन सुंदरम और निदान अब्दुल्ला नाम के दो नौजवानों ने शिकायत की कि अंजुना की दो अलग-अलग पार्टी से लौटने के बाद उन्हें घबराहट हो रही है और फिर ज्यादा ड्रग्स लेने के चलते उनकी मृत्यु हो गई. उनका शव भी करीबी बीच पर मिला.
उस साल पुलिस ने इन शैक्स पर छापों के दौरान केरल निवासी जो रेमंड जूनियर के पास से 11 ग्राम की चरस जो कि 12 हजार रुपये की थी और 28 हजार रुपये की .8 ग्राम एमडीएमए ज़ब्त की थी. कर्लीज के वेटर मंजुनाथ अंवेरिकर के पास से 7500 रुपये की 7.3 ग्राम चरस मिली थी जो संकेत देती है कि ऐसी जगहों पर ड्रग्स का लेन-देन कितना आसान है.
नशे को लेकर गोवा में जीरो टॉलरेंस नीति फिर भी नशाखोरों की जन्नत
2019 में गोवा में सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसे लेकर जांच अभी तक जारी है लेकिन विपक्ष ने मौत के पीछे नशीले पदार्थों के होने की आशंका जताई थी. जबकि गोवा सरकार राज्य में नशीले पदार्थों को रखने, तस्करी और उनके उपभोग को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति होने का दावा करती है. हालांकि जो लोग गोवा आते हैं वह जानते हैं कि सूरज, समुद्र और रेत से घिरा यह तटों का राज्य नशीले पदार्थों के मामले में भी स्वर्ग है. पुलिस-ड्रग माफिया की मिलीभगत और नशीले पदार्थों के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की जरूरत के मद्देनजर गोवा विधानसभा में कई बार चर्चाएं हुई हैं. लेकिन हकीकत यह है कि राज्य इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है.
इस नेक्सस का खुलासा करने का एक क्लासिक मामला इजराइली ड्रग डीलर, यानिव बेनाइम उर्फ अटाला का था. अटाला की प्रेमिका ने अटाला की बातें तब रिकॉर्ड कर ली थीं जब वह गोवा पुलिस के साथ अपनी निकटता की डींगे मार रहा था. गोवा क्राइम ब्रांच ने पुलिस इंस्पेक्टर आशीष शिरोडकर को अटाला के साथ कथित संबंधों के चलते गिरफ्तार किया था. यह ड्रग माफिया रिकॉर्ड किए गए वीडियो में इंस्पेक्टर का नाम ले रहा था. शिरोडकर सहित चार अन्य अधिकारियों को इस मामले में निलंबित कर दिया गया था, हालांकि बाद में उनकी बहाली हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Goa police, Sonali PhogatFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 15:31 IST