सड़कों पर पेन बेचने वाले इस बच्चे की बदली किस्मत! आज बना सोशल मीडिया का स्टार
सड़कों पर पेन बेचने वाले इस बच्चे की बदली किस्मत! आज बना सोशल मीडिया का स्टार
गाजियाबाद की छोटी सी झोपड़ी में रहने वाले पुष्पा की रातों-रात किस्मत बदल गई. सड़कों पर पेन बेचने वाला पुष्पा आज सोशल मीडिया का स्टार बन गया है. आज उसके सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर मिलियन में फॉलोअर हैं, जो उसे काफी पसंद करते हैं.
विशाल झा /गाज़ियाबाद : हुनर सड़कों पर तमाशा करता है और किस्मत महलों में राज करती है…यह कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी. लेकिन आज हम जिस बच्चे की कहानी आपको बता रहे हैं. उस पर ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है. यह कहानी है गाजियाबाद और नोएडा की सड़कों पर पेन बेचने वाले गरीब बच्चे पुष्पा की. पुष्पा पेन बेचकर ही अपने परिवार का गुजारा करता था. गाजियाबाद बॉर्डर पर ही पुष्पा मलिन बस्ती की झुग्गी- झोपड़ी में रहता है. लेकिन आज यह सोशल मीडिया का स्टार बन गया है. आज बेशक उसके हालात काफी बदल गए हो और करोड़ों लोग इस छोटे से बच्चे की अदाकारी के दीवाने हो, लेकिन फिर भी पुष्पा ने इस झुग्गी से अपना नाता नहीं तोड़ा.
वायरल होने की ये थी इनसाइड स्टोरी
अब सवाल ये उठता है आखिर इस नन्हे बच्चे के सोशल मीडिया पर मिलियन फॉलोअर्स को कैसे गए. जिस बच्चे के पास घर में खाने की दो वक्त की रोटी नहीं उसके लिए एक स्मार्टफोन चलाना और उसमें रिचार्ज कराना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. इस सब की कहानी शुरू होती है नोएडा की उन सड़कों से जहां पुष्पा पेन बेचा करता था.
एक दिन पुष्पा ऐसे ही अपने घर से पेन बचने के लिए निकला और जब बहुत देर तक एक भी पेन नहीं बिका, तो निराश होने की जगह उसने अपने बचने के अंदाज को बदल दिया और फिल्मी डायलॉग में लोगों को आकर्षित करने लगा. इसी बीच एनसीआर के एक जिम ट्रेनर की नजर पुष्पा पर पड़ी और उन्होंने अपने फोन से उसकी पहली वीडियो को रिकॉर्ड किया. बस फिर क्या था इस नन्हे बच्चे की अदाकारी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और रातों-रात पुष्पा एक सोशल मीडिया सेंसेशन बनकर उभर गया. आज पुष्पा के सोशल मीडिया पर 4 मीलियन से अधिक फॉलोवर हैं.
अब तक किसी को यह अंदाजा नहीं था कि पुष्पा इतना वायरल हो चुका है. जब अगले दिन पुष्पा पेन बचने के लिए निकला तो लोग उसे घेर कर सेल्फी खिंचवाने लगे. बस यही से पुष्पा कटेंट क्रिएटर बनने की शुरुआत हो गई. अब परिवार अपने बेटे की इस उपलब्धि से काफी खुश है और उनके पिता भी वीडियो बनाने में पुष्पा का सहयोग देते है.
Tags: Hindi news, Local18, Success StoryFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 08:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed