इन दो मुख्य जांच को ना करें नजरअंदाज डॉक्टर ने बताया इसका कारण

डॉ. राहुल ने बताया कि शरीर के दो सबसे मुख्य जांच बोन डेंसिटी और नर्व कंडक्शन टेस्ट होता है, क्योंकि बॉडी में कैल्शियम लेवल लैब रिपोर्ट में हमेशा नॉर्मल आती है. लेकिन, अगर हम बोन डेंसिटी टेस्ट करवाते हैं तो ये बहुत कम आती है. खासकर फीमेल में और बुजुर्गों में अक्सर ये रिपोर्ट ठीक सटीक नहीं आ पाता है. इसलिए लोगों की नि:शुल्क जांच कर सलाह भी देते हैं.

इन दो मुख्य जांच को ना करें नजरअंदाज डॉक्टर ने बताया इसका कारण
गाजियाबाद. आजकल शरीर को स्वस्थ रखना सबसे बड़ा चैलेंज बनता जा रहा है. रोजमर्रा के कार्यों के कारण अपने शरीर के लिए समय ही नहीं मिल पाता है. ऐसे में कई प्रकार की गंभीर बीमारियां शरीर में धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करती जाती है. बिना किसी बड़े लक्षण दिखाएं यह बीमारियां शरीर को खोखला कर रही होती है और व्यक्ति खुद को स्वस्थ समझ रहा होता है, लेकिन जब जांच में यह बीमारियां पकड़ी जाती है तब लाखों के खर्चे से इंसान काफी घबरा जाता है. क्या इन बीमारियों को शुरुआत में ही रोकने का कोई तरीका है? शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी जांच कौन सी है? इन सभी सवालों पर हमने बात की सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राहुल कुमार से जो दिल्ली- एनसीआर में वर्षों से हर महीने 2 से 3 हेल्थ कैंप का आयोजन करते है और नि:शुल्क उपचार कर सलाह देते हैं. बोन डेंसिटी को लोग कर रहें हैं नजरअंदाज डॉ. राहुल को हड्डियों के इलाज का अच्छा अनुभव है. ऐसे में वे बताते है कि शरीर के दो सबसे मुख्य जांच बोन डेंसिटी और नर्व कंडक्शन टेस्ट होता है, क्योंकि बॉडी में कैल्शियम लेवल लैब रिपोर्ट में हमेशा नॉर्मल आता है. लेकिन, अगर हम बोन डेंसिटी टेस्ट करवाते हैं तो ये बहुत कम आता है. खासकर फीमेल में और बुजुर्गों में अक्सर ये रिपोर्ट ठीक सटीक नहीं आ पाता है. इसी के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है. कैंप में यह जांच भी बिल्कुल नि:शुल्क करते है. अधिक खर्च के डर से छोड़ देते हैं चेकअप कराना डॉ. राहुल ने बताया कि लोगों के मन में अस्पताल के खर्चों को लेकर काफी ज्यादा भय है. जब वो सरकारी अस्पताल में जाते हैं तो उन्हें जांच के लिए काफी ज्यादा समय लग जाता है और जांच रिपोर्ट भी काफी समय के बाद मिल पाता है. अगर मरीज प्राइवेट अस्पताल में जाए तो वहां काफी ज्यादा खर्च हो जाता है. ऐसे में व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहना ही छोड़ देता है. जिसके चलते शरीर बीमारयों के गिरफ्त में आ जाता है. मरीजों के मन से महंगे हेल्थ चेकअप का भय दूर हो जाए, इसलिए उनकी सभी जांचों को नि:शुल्क किया जाता है. Tags: Ghaziabad News, Health, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 22:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed