Explainer: इस बार डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट अलग और वास्तविक क्यों है
वर्ष 2025 डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट का ज्यादा साक्षी रहा है. पूरे साल में रुपया डॉलर के मुकाबले 5 रुपया गिर गया है. साथ ही ये गिरावट के ऐतिहासिक स्तर 90 को पार कर चुका है. भारतीय व्यापारिक जगत में ये घबराहट पैदा कर रहा है. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, क्यों इस बार रुपए की गिरावट को वास्तविक कहा जा रहा है.