क्या गर्भवती महिलाओं को नहीं काटते सांप पास नहीं आते काटें तो क्या होगा

दुनियाभर में ये माना जाता है कि सांप गर्भवती महिलाओं को नहीं काटते, इसको लेकर अलग अलग धर्मों की अलग मान्यताएं भी हैं, हिंदू धर्म में भी ये विश्वास किया जाता है लेकिन साइंस इसको ठुकराती है.

क्या गर्भवती महिलाओं को नहीं काटते सांप पास नहीं आते काटें तो क्या होगा
हाइलाइट्स हिंदू मान्यताएं कहती हैं कि गर्भवती महिलाओं के आसपास भी नहीं फटकते सांप कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि इस दौरान महिलाओं के बन रहे हार्मोंस सांप को दूर भगा देते हैं शोध क्या कहते हैं और सच्चाई क्या है जो साइंस के आधार पर डॉक्टर कहते हैं भारतीय धार्मिक विश्वासों में गंभीरता से माना जाता है कि सांप गर्भवती महिलाओं को नहीं काटते. अगर वो प्रेग्नेंट महिलाओं की ओर देख भी लेते हैं तो अंधे हो जाते हैं. हालांकि इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है लेकिन शोध बताते हैं कि दुनियाभर में गर्भवती महिलाओं को सांप द्वारा काटे जाने की आशंका कम होती है. हिंदू मान्यताओं में एक प्रचलित मान्यता है कि गर्भवती स्त्री को कभी सांप नहीं काटते हैं. दावा तो यह भी किया जाता है कि गर्भवती स्त्री को देखकर सांप अंधा हो जाता है. कहा जाता है कि महिला के गर्भधारण करते ही सांप उसके पास नहीं जाते हैं. यह सुनकर आपको भी हैरानी जरूर हुई होगी और सोचते होंगे कि आखिर भला ऐसा कैसे हो सकता है और इसके पीछे क्या कारण है. तो आपको बता दें कि इस तथ्य का वर्णन ब्रह्मवैवर्त पुराण में मिलता है. ये भी मान्यता है कि सांप गर्भवती महिलाओं के पास भी नहीं आते. वो अपना रास्ता बदल लेते हैं. हिंदू धर्म में ये विश्वास लंबे समय से रहा है. क्या कहती है पुराण कथा ब्रह्मवैवर्त पुराण की कथा के अनुसार, एक बार एक गर्भवती स्त्री शिवालय में भगवान शिव की तपस्या कर रही थी. वह तपस्या में पूरी तरह से लीन थी. शिवालय में दो सांप आ गए और गर्भवती स्त्री को परेशान करने लगे. इस कारण स्त्री का ध्यान भंग हो गया. तपस्या भंग होने के कारण स्त्री के गर्भ में पल रहे शिशु ने पूरे सर्प वंश को श्राप दे दिया कि आज के बाद कोई भी सांप, नाग और नागिन जब भी किसी गर्भवती स्त्री के पास जाएगा तो वो अंधा हो जाएगा. इस घटना के बाद से ही ऐसी मान्यता प्रचलित हो गई कि गर्भवती स्त्री को देखकर सांप अंधे हो जाते हैं और उसे काटते भी नहीं है. ब्रह्मवैवर्त पुराण की कथा कहती है कि सांप गर्भवती महिलाओं को नहीं काटते.  (Image- Canva) ब्राजील में क्या कहा जाता है हालांकि ब्राजील में यह प्रचलित धारणा है कि सांप गर्भवती महिलाओं के प्रति विशेष रूप से आक्रामक होते हैं. ईसाई धर्म में भी सांप को हमेशा से शक की नजर से देखा जाता रहा है लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. शोध क्या कहते हैं शोध ये कहते हैं कि दुनियाभर में सांप द्वारा गर्भवती महिलाओं को काटने के मामले 5 फीसदी ही मिलते हैं. उसकी वजह ये हो सकती है कि गर्भधारण के बाद महिलाएं घरों से बाहर कम निकलती हैं. वो अपनी और गर्भ में पल रहे बच्चे के कारण सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखती हैं और उनकी ज्यादा केयर भी की जाती है. शोध कहते हैं दुनियाभर में गर्भवती महिलाओं को सांप द्वारा काटे जाने के मामले केवल पांच फीसदी ही मिलते हैं. (news18) अगर सांप काट ले तो क्या होगा वैसे क्या आपने कभी सोचा कि गर्भावस्था के दौरान अगर सांप महिला को काट ले तो क्या होगा. चिकित्सीय दृष्टिकोण से, गर्भावस्था के दौरान सांप का काटना गंभीर होता है. इससे माँ और भ्रूण दोनों के लिए गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं. दोनों की मृत्यु हो सकती है. कहां तक फैल जाएगा जहर अगर सांप गर्भवती महिला को काटता है तो उसका जहर भ्रूण तक पहुंच जाएगा. वह मां से ज्यादा गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए ज्यादा खतरनाक साबित होगा. इसी वजह से अगर किसी गर्भवती महिला को सांप ने काट लिया तो शीघ्र निदान और उपचार प्राप्त करना जरूरी हो जाता है. क्या ये ज्यादा खतरनाक होगा आस्ट्रेलियन वेबसाइट एबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल ऑस्ट्रेलियन कॉलेज ऑफ ऑब्सटेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स के प्रवक्ता और प्रसूति सलाहकार डॉ. स्कॉट व्हाइट ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और उनके भ्रूण के लिए सांप का काटना गैर-गर्भवती महिलाओं की तुलना में अधिक खतरनाक होता है. आस्ट्रेलिया में चूंकि सुदूर इलाकों में काफी जहरीले सांप रहते हैं लिहाजा वहां ऐसी घटनाएं भी अक्सर होती रहती हैं. हालांकि डॉक्टर कहते हैं कि अगर विषैले सांप गर्भवती महिलाओं को काट लेते हैं तो वो महिलाओं से ज्यादा गर्भ में पल रहे शिशु के लिए ज्यादा जानलेवा हो जाता है, क्योंकि जहर गर्भ में तेजी से फैलता है. (news18) क्यों खतरा तब ज्यादा हो जाता है रिपोर्ट कहती है कि आस्ट्रेलिया में गर्भावस्था के दौरान विषैले सांप द्वारा काटे जाने पर लगभग 4-5 प्रतिशत महिलाओं की मृत्यु हो जाती है, जो कि गर्भावस्था के बाहर होने वाली मृत्यु से लगभग दोगुनी है. इसमें रक्तचाप भी खास भूमिका निभाता है. गर्भावस्था के दौरान महिलाओं का रक्तचाप गर्भावस्था के बाहर दर्ज रक्तचाप से थोड़ा कम होता है. कई सांप ऐसे होते हैं जिनके काटने के बाद ब्लडप्रेसर कम होने लगता है. सांप के काटने पर, उसका विष निम्न रक्तचाप का कारण बन सकता है. ऑस्ट्रेलियाई वेनम रिसर्च यूनिट के विषविज्ञानी और अनुसंधान फेलो डॉ. टिमोथी जैक्सन ने कहा कि निम्न रक्तचाप या सुपाइन हाइपोटेंशन सांप के जहर के प्रभाव को बढ़ा सकता है. इसी वजह से एक गर्भवती महिला की हालत सांप के काटने के बाद अधिक तेजी से बिगड़ सकती है. उन्हें तत्काल अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है. उन्हें शीघ्र उपचार की सुविधा और गैर गर्भवती महिलाओं की तुलना में अधिक हृदय संबंधी सहायता की जरूरत होती है. कुछ और रिपोर्ट्स जिन्हें साइंस हीं मानती हालांकि कुछ रिपोर्ट्स ये दावा करती हैं कि स्त्री के गर्भधारण के बाद शरीर में कुछ तत्वों का निर्माण होता है. कई बदलाव भी आते हैं. हार्मोन्स का सिक्रिएशन होता है. सांप को इसी हार्मोंस का पता सांप को लग जाता है. इसलिए वह गर्भवती महिलाओं के पास नहीं जाकर रास्ता बदल लेते हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में कोई सत्यता नहीं है. Tags: Cobra snake, Pregnant woman, Pregnant Women, Snake VenomFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 12:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed