G-20 Summit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से गर्मजोशी से मिले PM मोदी कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
G-20 Summit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से गर्मजोशी से मिले PM मोदी कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
PM Modi in G-20 Summit: इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली में हो रहे G-20 के दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस, जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक दूसरे से मिले. राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि शांति के लिए हमारा एक समान एजेंडा है.
नई दिल्ली: इंडोनेशिया के बाली में हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस, जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की. बैठक में पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मुलाकात की. दोनों नेता बेहद गर्मजोशी से एक दूसरे से मिले. मुलाकात के दौरान रक्षा, परमाणु ऊर्जा, व्यापार तथा खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर दोनों नेताओं ने जोर दिया गया. वहीं राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि शांति के लिए हमारा एक समान एजेंडा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ भी मुलाकात की है.
बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने रक्षा संबंधों, टिकाऊ विकास तथा आर्थिक सहयोग को कैसे बढ़ाया जाए, इन मुद्दों पर चर्ची की. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने कई अहम विषयों पर ठोस बातचीत की.
भारत-फ्रांस के संबंध पर पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान
सम्मेलन से अलग हुई बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-फ्रांस के निकट संबंध वैश्विक भलाई की शक्ति रखते हैं. समझा जाता है कि बातचीत में यूक्रेन संघर्ष और खाद्य तथा ऊर्जा सुरक्षा समेत अन्य विषयों पर इसके प्रभाव पर बातचीत हुई. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हमेशा की तरह इमैनुअल मैक्रों के साथ अच्छी बातचीत हुई. हमने रक्षा, परमाणु ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने समेत विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की.’
पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की मुलाकात
जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ भी चर्चा की. पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाईडेन ने उभरती प्रौद्योगिकियों, एडवांस्ड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की भी समीक्षा की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान दोनों देश करीबी समन्वय जारी रखेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Indonesia, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 15:54 IST