दिल्ली के इस सांसद ने संभाला मोर्चा जनता की शिकायत पर घुमा दिया फोन फिर
दिल्ली के इस सांसद ने संभाला मोर्चा जनता की शिकायत पर घुमा दिया फोन फिर
मोदी सरकार के चार्ज संभालते ही भाजपा के दिल्ली चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी जनता के बीच पहुंच गए और फुटपाथ पर जन चौपाल लगाकर शिकायतें सुनीं. खंडेलवाल अपने क्षेत्र में रोजाना चौपाल लगाएंगे.
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने अपने अपने मंत्रालयों में मोर्चा संभाल लिया है, वहीं भाजपा के दिल्ली से एक सांसद भी जनता से मिलने निकल पड़े. फुटपाथ पर बैठे लोगों से हालचाल पूछने के बाद न केवल उन्होंने समस्याएं जानीं बल्कि एक फरियादी की शिकायत पर सीधा दिल्ली के एक बड़े सरकारी अस्पताल के डायरेक्टर को फोन घुमा दिया और शिकायत को निपटाने की बात कही.
आपको बता दें कि अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद करने के लिए शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन बाद ही चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने चांदनी चौक के टाउन हॉल, घंटाघर के फुटपाथ पर एक जन चौपाल लगाकर लोगों की शिकायतें सुनीं. इस चौपाल में न सिर्फ सांसद बल्कि दिल्ली नगर निगम सहित अन्य सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे वहीं बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं बताई जिनको अधिकारियों द्वारा नोट किया गया और उनके समाधान को तुरंत किए जाने का काम भी शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें
मोदी कैबिनेट से बाहर होने पर अनुराग ठाकुर का आया रिएक्शन, बोले-बीजेपी से पांच बार सांसद…
लोकसभा चुनावों में अपनी रैलियों में खंडेलवाल ने वादा किया था कि वो सांसद बनने के बाद क्षेत्र में फुटपाथ पर बैठकर जनता से लगातार संवाद बनाकर रखेंगे. अपने उसी वादे को पूरा करने के क्रम में खंडेलवाल ने 11 जून को पहली जन चौपाल लगाकर जन-संवाद श्रृंखला की शुरुआत की. यह चौपाल संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर रोजाना लगाई जाएगी.
जब खंडेलवाल लोगों की शिकायतें सुन रहे थे तभी चांदनी चौक में ही रहने वाली गीतांजलि नाम की युवती वहां आई जो अपने पैर के इलाज के लिए लंबे समय से परेशान थी. जब इसकी शिकायत उसने की तो खंडेलवाल ने इस पर संज्ञान लेते हुए एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश गुप्ता से फोन पर बात कर गीतांजलि को अपॉइंटमेंट दिलवाया. जिसके बाद युवती और उसके परिजनों ने अपने सांसद का धन्यवाद किया.
इतना ही नहीं जन चौपाल में लोग अपने घरों में पानी की गम्भीर समस्या, कुछ इलाकों में गैर कानूनी तरीके से सबमर्सिबल लगने से दूसरी गलियों में हुई पानी की भारी किल्लत, गली कूचों में खुले पड़े गंदे सीवेज, चांदनी चौक में लटकते बिजली के तारों, बाजार में लोडिंग-अनलोडिंग की समस्या, साफ सफाई की समस्या, खुलेआम लोगों के शराब पीने और जुआ खेलने के चलते महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा लेकर सांसद जी के पास आए. इन सभी मुद्दों के जल्द से जल्द समाधान के लिए प्रवीण खंडेलवाल ने अधिकारियों को आदेश दिया.
इस तरह की चौपाल लगाने को लेकर खंडेलवाल ने बताया कि एक जन प्रतिनिधि के तौर पर लोगों के बीच अपनी उपलब्धता एवं संवाद तथा उनकी समस्याओं के तुरंत निदान को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जन चौपाल लगाने का निर्णय लिया है. इस तरह से उन्होंने आपका सांसद-आपके द्वार पहल को जमीन तक व्यावहारिक रूप से उतारने की कोशिश की है. उन्होंने चुनाव प्रचार में लोगों से कहा था कि आज वोट मांगने आया हूं – कल काम मांगने भी मैं ही आऊंगा और अपने उसी वादे को पूरा करने के लिए उन्होंने जन संपर्क के इस अभियान की शुरुआत की है.
वे बोले, ‘मैं चांदनी चौक की जनता का हृदय से ऋणी हूं, उन्होंने मुझे ये अवसर दिया है कि मै उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए अपना योगदान दे सकूं और मेरा ये प्रयास जारी रहेगा, अपने क्षेत्र के हर वार्ड में मैं प्रति दिन जन चौपाल के जरिये लोगो की हर संभव मदद करूंगा और उनकी समस्याओं का निस्तारण करूंगा.’ इस चौपाल के दौरान लोग भी काफी खुश नजर आए.
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल की AAP ने दिल्ली के इस नेता के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, आम आदमी पार्टी से किया सस्पेंड
Tags: BJP MP, Bjp mp dedication, Chandni chowk, PM ModiFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 16:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed