मैं हरियाणा की बहू केजरीवाल शेर हैं सुनीता केजरीवाल के 5 धारदार बयान

Sunita Kejriwal news update: अरविंद केजरीवाल की पत्नी लंबे समय तक राजनीतिक खामोशी के बाद अब हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Election 2024) के मद्देनजर सक्रिय भूमिका में आ गई हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वह जनता से मुखातिब हुई हैं...

मैं हरियाणा की बहू केजरीवाल शेर हैं सुनीता केजरीवाल के 5 धारदार बयान
नई दिल्ली/पंचुकला: अरविंद केजरीवाल की पत्नी लंबे समय तक राजनीतिक खामोशी के बाद अब हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Election 2024) के मद्देनजर सक्रिय भूमिका में आ गई हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं और इधर चुनावों से जुड़ी गतिविधियों में वह वोटरों का रुख आम आदमी पार्टी की ओर मोड़ने में जुट गई हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वह जनता से मुखातिब हुई हैं. बीच बीच में ऐसे मौके आए जब उन्होंने अपनी पुरानी छवि के विपरीत पार्टी या दिल्ली हित में अपनी बात रखी. हरियाणा के पंचकुला में आम आदमी पार्टी की ओर से भगंवत सिंह मान, संजय सिंह के साथ मिलकर केजरीवाल की गारंटी (Kejriwal Ki Guarantee) लॉन्च की. आइए जानें सुनीता केजरीवाल की कही पांच बातें जो देती हैं नए संकेत 20 जुलाई को हरियाणा में सुनीता केजरीवाल ने कहा, अरविंद ने जीरो से शुरू किया था… अपनी पार्टी बनाई…पहली बार में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए… स्कूलों को कायाकल्प किया…. अब तक ऐसी कोई ऐसी पार्टी है जिसने स्कूल से लेकर हॉस्पिटल तक सब कुछ बदल रख दिया है. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मोदी बोलते हैं कि केजरीवाल चोर हैं… अगर केजरीवाल भ्रष्टाचार हैं तो कोई ईमानदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीन महीने बाद चुनाव होने जा रहे हैं और अब हरियाणा के लोगों का काम करना है भाजपा का सूपड़ा साफ करना होगा. सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा में दिए बयान में कहा कि मैं हरियाणा की बहू हूं… मोदी जी ने हरियाणा के लाल को अंदर डाल कर आपको ललकारा है… केजरीवाल शेर हैं, मोदी के सामने झुकने वाले नहीं. इसी महीने जुलाई के पहले हफ्ते में आबकारी नीति मामले में लोगों से समर्थन का आह्वान करते हुए वीडियो जारी करके कहा था कि केजरीवाल एक ईमानदार, शिक्षित और देशभक्त व्यक्ति हैं. यदि जनता उनका समर्थन करने से इनकार कर देती है तो आप नेता के साथ जो व्यवहार किया गया है, उसे देखते हुए भविष्य में कोई भी पढ़ा लिखा आदमी राजनीति में शामिल होने का साहस नहीं करेगा. पिछले महीने जून में माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर सुनीता केजरीवाल ने लिखा- 20 जून को अरविंद केजरीवाल को बेल मिल गई थी. तुरंत ED ने stay लगवा लिया. अगले ही दिन CBI ने आरोपी बना दिया. और आज गिरफ्तार कर लिया. पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये. ये क़ानून नहीं है. ये तानाशाही है, इमरजेंसी है. Tags: AAP Politics, Arvind kejriwal, Haryana election 2024, Haryana news, Sunita KejriwalFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 17:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed