त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर भीषण आग पार्किंग में सैकड़ों बाइकें जलकर खाक

फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को यहां रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में आग लगने से सैकड़ों टू-व्हीलर जलकर खाक हो गए. अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 6.30 बजे पेड-पार्किंग शेड में लगी और करीब 6.45 बजे डिस्ट्रेस कॉल मिली. माना जा रहा है कि बिजली की लाइन से निकली चिंगारी कवर लगाकर खड़ी एक टू-व्हीलर पर गिरी, जिससे आग लगी.

त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर भीषण आग पार्किंग में सैकड़ों बाइकें जलकर खाक