फैक्ट चेक: पंजाब में पुलिसकर्मी द्वारा महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो पुराना
Fact Check: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पुलिसकर्मी द्वारा महिला को थप्पड़ मारने के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह वीडियो हाल का नहीं, बल्कि करीब दो साल पुराना है. जब भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को रोकने गए पुलिसकर्मियों में से एक ने महिला को थप्पड़ मार दिया. उस समय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया था.
