किस पूर्व छात्र ने IIT Delhi को दिए 10000000 जानिए कौन हैं ये दानवीर

IIT Delhi Alumnus Amarjit Bakshi, IIT Delhi News: आईआईटी दिल्‍ली को एक पूर्व छात्र ने एक करोड़ रुपये का दान दिया है. आइए आपको बताते हैं कि इस स्‍टूडेंट ने यहां कब पढ़ाई की थी?

किस पूर्व छात्र ने IIT Delhi को दिए 10000000 जानिए कौन हैं ये दानवीर
IIT Delhi Alumnus Amarjit Bakshi, IIT Delhi News: इंसान को किसी मंजिल या मुकाम तक पहुंचाने में उस कॉलेज का भी अहम रोल होता है. जहां से वह पढ़कर निकलता है. भला उस कॉलेज को कोई कैसे भूल सकता है. जहां से उसकी जिंदगी बदली हो. यही कारण है कि तमाम स्टूडेंट्स जिस कॉलेज से निकलते हैं, आगे चलकर उसे कुछ दान करते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्‍ली आईआईटी का आया है. यहां के एक पूर्व स्‍टूडेंट ने कॉलेज को एक करोड़ रुपये का दान दिया है. आइए आपको बताते हैं ऐसा करने वाले इस पूर्व स्‍टूडेंट का नाम क्‍या है और वह वर्तमान में क्‍या करते हैं? IIT Delhi Student: तो आपको बता दें आईआईटी दिल्‍ली को एक करोड़ रुपये दान करने वाले शख्‍स का नाम है अमरजीत बख्शी. अमरजीत आईआईटी दिल्‍ली के पूर्व छात्र हैं. उन्‍होंने वर्ष 1967 में यहां से पढाई की थी. अब अमरजीत बख्‍शी ने आईआईटी दिल्‍ली को रिसर्च और स्टूडेंट पहल के लिए 1 करोड़ रुपये दान किए हैं. बख्‍शी का मानना है कि उनके इस प्रयास से संस्थान की शिक्षा और रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा. बख्शी का कहना है कि आईआईटी दिल्‍ली उनके प्रोफेशनल करियर का आधार रहा है. अब क्‍यों चर्चा में हैं पीएम मोदी से काला चश्‍मा पहनकर मिलने वाले आईएएस? Amarjit Bakshi IIT Delhi: कौन हैं अमरजीत बख्‍शी आईआईटी दिल्‍ली को एक करोड़ रुपये का दान देने वाले अमरजीत,बख्शी ग्रुप ऑफ एंटरप्राइजेज के संस्थापक हैं.बख्‍शी आईआईटी दिल्‍ली के साल 1967 बैच के स्‍टूडेंट रहे हैं. उनका कहना है कि आईआईटी दिल्‍ली मेरे प्रोफेशनल करियर की नींव रही है और उन्‍हें इसके विकास में योगदान देकर गर्व महसूस हो रहा है. बख्‍शी का कहना है कि यह दान उनके वर्ष 2017 से चले आ रहे संकल्‍प का हिस्‍सा है. इस विश्वविद्यालय से घर बैठे करें पढ़ाई, 11 कोर्सेज के लिए नहीं जाना होगा कॉलेज Tags: Delhi, Delhi news, Iit, IIT alumnusFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 10:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed