फ्रेंच या संस्कृत CBSE क्लास 5 में बच्चे को कौन सी भाषा पढ़ाएं
CBSE Sanskrit vs French: एजुकेशन सेक्टर में लगातार कई तरह के बदलाव हो रहे हैं. नई शिक्षा नीति 2020 में हिंदी और इंग्लिश के साथ ही एक अन्य भाषा सीखने पर भी जोर दिया जा रहा है. सीबीएसई के ज्यादातर स्कूलों में क्लास 5 में संस्कृत और फ्रेंच जैसी भाषाओं में से एक चुनने का मौका मिलता है.
