CA बनने की जिद पिता ने बेची ज़मीन बना गांव का पहला चार्टर्ड अकाउंटेंट
CA Success Story: जिद अगर जुनून बन जाए, तो किसी भी काम में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी राजस्थान के सचिन कुमार बैरवा की है, जिन्होंने ICAI CA की परीक्षा में सफलता हासिल करके इतिहास रच दिया है.
