Fact Check: UP लोकसभा चुनाव में सपा को 17 सीटें दिखाने वाला स्क्रीनशॉट एडिटेड

जांच में पाया गया कि वायरल ग्राफिक को एडिट किया गया था. ओरिजिलन ग्राफिक में सपा को सात सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था.

Fact Check: UP लोकसभा चुनाव में सपा को 17 सीटें दिखाने वाला स्क्रीनशॉट एडिटेड
सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. यह स्क्रीनशॉट ‘इंडिया टुडे का मूड ऑफ द नेशन सर्वे’ का बताया गया है. इसमें लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को 17 सीटें मिलने की बात कही गई है. जबकि ओरिजिनल स्क्रीनशॉट में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा को सात सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण की वोटिंग 19 और 26 अप्रैल को थी. देश में कुल सात चरणों में मतदान हो रहा है. चार जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 80 सीटें हैं. इस चुनाव में सत्ताधारी भाजपा के गठबंधन का सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन से है. इस इंडिया गठबंधन में सपा और कांग्रेस शामिल हैं. @surya_samajwadi नाम के एक हैंडल से यह वायरल स्क्रीनशॉट पोस्ट किया गया है. इसका कैप्शन है- इंडिया टुडे ने उत्तर प्रदेश के अपने सर्वे में सपा को 17 सीटें दी है. कांग्रेस को 5 सीटें दी है. बस देखते जाओ ये तो बस शुरुआत है. सपा 30 से अधिक सीटें अकेले जीतेगी. फैक्ट-चेक बूम ने पाया है कि यह स्क्रीनशॉट एडिट किया हुआ है. ग्राफिक में जो अनुमानित नंबर है वो इंडिया टुडे के सर्वे में दिखाया गया नंबर नहीं है. हमने 20 मार्च 2024 के इंडिया टुडे के यू-ट्यूब चैनल का लाइव स्ट्रिमिंग चेक किया. 1.35.52 मिनट के टाइमस्टैंप पर ओरिजिनल नंबर दिखा, जिसे चैनल पर प्रसारित किया गया था. इस सर्वे में सपा को 7 सीटें न कि 17 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. एडिट किए गए ग्राफिक में 17 सीटें दिखाई गई है. इस सर्वे में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 70 सीटें, अपना दल को 2 सीटें, कांग्रेस को एक सीट, सपा को सात सीटें और अन्य को जीरो सीट मिलने का अनुमान है. आप नीचे एडिटेड और ओरिजनल वीडियो की तुलना देख सकते हैं. (रिपोर्ट- boomlive.in) . Tags: Fact CheckFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 16:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed