राम के होने का सबूत नहीं मंत्री का विवादित बयान आगबबूला BJP का तीखा हमला
‘No Evidence Of Lord Ram’: तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता एसएस शिवशंकर ने भगवान राम को काल्पनिक बताकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. उनका कहना है कि राम के होने का कोई ऐतिहासिक सबूत आज तक नहीं मिला है. इस पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
बीजेपी आगबबूला
डीएमके के मंत्री शिवशंकर ने आगे कहा कि रामायण और महाभारत में लोगों के लिए सीखने के लिए कोई ‘जीवन का पाठ’ नहीं है. जबकि तमिल संत-कवि तिरुवल्लुवर द्वारा 2,000 साल पहले लिखे गए दोहों के संग्रह तिरुक्कुरल में ऐसा है. बहरहाल मंत्री की टिप्पणियों पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने डीएमके के ‘भगवान राम के प्रति जुनून’ पर सवाल उठाया. मंत्री की विवादास्पद क्लिप शेयर करते हुए अन्नामलाई ने डीएमके नेता की टिप्पणी की एक्स पर निंदा की.
अन्नामलाई ने बोला हमला
अन्नामलाई ने नई संसद में सेंगोल को रखे जाने का विरोध करने के लिए डीएमके की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह लगभग हास्यास्पद है कि डीएमके एक ऐसी पार्टी जो सोचती है कि तमिलनाडु का इतिहास 1967 में शुरू हुआ था. उसको अचानक देश की समृद्ध संस्कृति और इतिहास से प्यार हो गया है. बहरहाल डीएमके के मंत्री की ये टिप्पणियां खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के ‘सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया’ के बराबर बताने और उसके ‘विनाश’ की अपील करने के लगभग एक साल बाद आईं हैं.
Tags: BJP, Lord Ram, Tamil Nadu news