आसनसोल: जनप्रतिनिधि से नाराज जनता सांसद और विधायक के लापता होने के लगाए पोस्टर

कोलकाता के आसनसोल-दक्षिण के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अग्निमित्र पॉल को शुक्रवार को उनके विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लगाए गए पोस्टरों में ‘‘लापता’’ घोषित किया गया था, जबकि इसके कुछ ही घंटों बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को निशाना बनाने वाले पोस्टर वहां लोकसभा क्षेत्र के कुछ अन्य इलाकों में सामने आए.

आसनसोल: जनप्रतिनिधि से नाराज जनता सांसद और विधायक के लापता होने के लगाए पोस्टर
कोलकाता: कोलकाता के आसनसोल-दक्षिण के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अग्निमित्र पॉल को शुक्रवार को उनके विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लगाए गए पोस्टरों में ‘‘लापता’’ घोषित किया गया था, जबकि इसके कुछ ही घंटों बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को निशाना बनाने वाले पोस्टर वहां लोकसभा क्षेत्र के कुछ अन्य इलाकों में सामने आए. पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टर हटाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. हिंदी भाषा में छपे एक पोस्टर में दावा किया गया था कि अभिनेता से सांसद बने, सिन्हा छठ उत्सव से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र से ‘‘लापता’ थे. यह पोस्टर पहली बार कुल्टी स्टेशन रोड क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात दिखाई दिया था. इस पर ‘‘बिहारी समाज’’ के नाम से हस्ताक्षर किए गए थे. शुक्रवार की सुबह, आसनसोल-दक्षिण के गोपालपुर इलाके में इसी तरह के पोस्टर देखे गए, जिसमें कहा गया था कि भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ‘‘छठ उत्सव की भागदौड़ में लापता थे.’’ ये भी पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ की लद्दाख सहित पहाड़ी राज्यों को सौगात, 75 परियोजनाएं राष्ट्र को कीं समर्पित पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इन दोनों नेताओं के नाम वाले कुछ पोस्टर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में लगे हैं और इन्हें हटाने के उपाय किए जा रहे हैं.’’ हालांकि अधिकारियों ने ‘‘बिहारी समाज’’ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी तथा पॉल व सिन्हा भी टिप्पणियों के लिए उपलब्ध नहीं थे. भाजपा युवा मोर्चा के सचिव बप्पा चट्टोपाध्याय ने दावा किया कि तृणमूल का एक गुट, ‘‘सिन्हा की अनुपस्थिति से असंतुष्ट’’ है इस तरह की ‘‘शरारत’’ में शामिल था. उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि सिन्हा लंबे समय से लापता थे…पिछले एक महीने में उत्सव के बीच वह एक दिन भी निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आए. सिन्हा से नाराज तृणमूल के एक धड़े ने यह शरारत की होगी.’’ चट्टोपाध्याय ने कहा कि सत्तारूढ़ दल का एक और गुट, ‘‘जो हुआ उससे शर्मिंदा होगा’’, फिर हरकत में आया और ‘‘पॉल के लापता होने की घोषणा करते हुए नए पोस्टर लगाए.’’  इन आरोपों पर पलटवार करते हुए तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया कि आसनसोल में लोगों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं और उन्हें कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘सिन्हा नियमित रूप से अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करते हैं. ऐसे पोस्टर लगाने वालों ने राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा किया.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: BJP, Shatrughan Sinha, TMC, West bengal newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 23:58 IST