दिल्‍ली: इंडियन पब्लिक स्‍कूल में बम की सूचना गलत निकली पुलिस ने खाली कराया था स्‍कूल

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (Delhi) के डिफेंस कालोनी के इंडियन पब्लिक स्‍कूल में बम होने की सूचना फर्जी निकली. इसके संबंध में एक ईमेल मिला था. हालांकि पुलिस ने सूचना मिलने पर स्‍कूल खाली कराने के बाद तलाशी ली थी. अब ईमेल की जांच साइबर सेल टीम कर रही है.

दिल्‍ली: इंडियन पब्लिक स्‍कूल में बम की सूचना गलत निकली पुलिस ने खाली कराया था स्‍कूल
हाइलाइट्सदिल्‍ली के एक स्‍कूल में बम की सूचना दिल्‍ली पुलिस ने स्‍कूल खाली कराया, तलाशी ली स्‍कूल में नहीं मिला कोई बम, ईमेल की जांच शुरू नई दिल्‍ली. दिल्‍ली (Delhi) के पॉश इलाके के इंडियन पब्लिक स्‍कूल में बम होने की खबर गलत निकली है. सूचना मिलने पर डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्‍कूल को खाली करा लिया था. इधर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली तत्‍काल बम निरोधक दस्‍ता और डॉग स्‍क्‍वायड समेत पुलिस कर्मी स्‍कूल पहुंच गए थे. स्‍कूल को खाली कराने के बाद सघन तलाशी ली गई थी, लेकिन कोई बम नहीं मिला. अब साइबर टीम बम की सूचना देने वाले ईमेल की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस के अफसर ने बताया कि दिल्‍ली साउथ डिस्ट्रिक के इंडियन पब्लिक स्‍कूल में बम होने की खबर एक ईमेल के जरिए मिली थी. इसके तुरंत बाद दिल्‍ली पुलिस एक्‍शन में आई और उसने स्‍कूल पहुंव तलाशी ली. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi, Delhi policeFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 15:51 IST