दिल्ली: बिल्डिंग गिरने से 9 दबे 7 को सुरक्षित बाहर निकाला राहत और बचाव कार्य जारी
दिल्ली: बिल्डिंग गिरने से 9 दबे 7 को सुरक्षित बाहर निकाला राहत और बचाव कार्य जारी
दिल्ली (Delhi) के नॉर्थ ईस्ट जिला के गोकलपुरी थाना अंतर्गत जोहरीपुर एक्सटेंशन इलाके में आज सुबह एक बिल्डिंग गिर गई. इस बिल्डिंग में नौ लोग दब गए. इसमें से 7 लोगों को रेस्क्यू करवा लिया गया है और दो लोग अभी मलबे में फंसे हुए हैं.
हाइलाइट्सदिल्ली में इमारत गिरने से 9 लोग दबे, राहत कार्य जारी पुलिस को मिली सूचना, तत्काल पहुंची मौके पर 7 को सुरक्षित निकाला, 2 अभी भी मलबे में फंसे
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के नॉर्थ ईस्ट जिला के गोकलपुरी थाना अंतर्गत जोहरीपुर एक्सटेंशन इलाके में आज सुबह एक बिल्डिंग गिर (Building Collapsed) गई. इस बिल्डिंग में नौ लोग दब गए. इसमें से 7 लोगों को रेस्क्यू करवा लिया गया है और दो लोग अभी मलबे में फंसे हुए हैं. सात घायलों में एक महिला भी शामिल है. मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पताल गुरू तेग बहादुर में भर्ती कराया गया है. घटना सुबह 11.50 बजे की बताई गई है.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के नॉर्थ ईस्ट जिला उपायुक्त संजय सैन के मुताबिक आज शुक्रवार को सुबह करीब 11:50 बजे पीसीआर कॉल मिली थी. पीसीआर कॉल कर बताया गया कि गोकलपुरी थाना अंतर्गत इलाके में 123/124, गली नंबर 12, जौहरीपुर एक्सटेंशन में एक बिल्डिंग गिर गई है. इसके सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया. इस दौरान डीडीएमए और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत और बचाव अभियान चलाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Building collapsed news, Delhi, Delhi policeFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 15:31 IST