UP में रिटायर्ड टीचर्स की होगी चांदी हर महीने मिलेंगे 6000 रुपए जानिए क्‍यों

UP Retired Teachers Bharti 2024: उत्‍तर प्रदेश में रिटायर टीचर्स को दोबारा काम मिलने जा रहा है. यूपी सरकार इन रिटायर्ड टीचर्स को मानदेय पर नियुक्‍त करने जा रही है.

UP में रिटायर्ड टीचर्स की होगी चांदी हर महीने मिलेंगे 6000 रुपए जानिए क्‍यों
नीतिका दीक्षित. लखनऊ  UP Retired Teachers Bharti 2024: यूपी में रिटायर्ड टीचर्स की चांदी होने वाली हैं. जल्‍द ही उत्‍तर प्रदेश सरकार उन्‍हें दोबारा भर्ती करने वाली है. यही नहीं उन्‍हें इसके लिए बकायदा मानदेय देने की भी तैयारी है. सबकुछ तयशुदा रहा तो इन टीचर्स को 6000 रुपए महीने का मानदेय भी मिलेगा. दरअसल, यूपी में योगी सरकार ने ‘स्कूल हर दिन आएं’ कार्यक्रम की शुरूआत की है. इसी कार्यक्रम के तहत इन रिटायर्ड टीचर्स की नियुक्‍ति की जाएगी. इन टीचर्स की नियुक्‍ति प्रक्रिया भी जल्‍द ही शुरू होने वाली है. इसके लिए शासन स्‍तर से निर्देश जारी किए गए हैं. ब्‍लॉक स्‍तरीय समिति ऐसे टीचर्स का चयन करेगी. क्‍या करेंगे रिटायर्ड टीचर्स उत्‍तर प्रदेश सरकार की ‘स्कूल हर दिन आएं’ (शारदा) कार्यक्रम में शामिल न होने वाले बच्‍चों की जिम्‍मेदारी इन रिटायर्ड टीचर्स को दी जाएगी. इसके तहत स्‍कूल न आने वाले बच्‍चों को ये रिटायर्ड टीचर्स पढ़ाने का काम करेंगे. इसके लिए उन्‍हें बकायदा मानदेय भी दिया जाएगा. बता दें कि ‘स्कूल हर दिन आएं’ कार्यक्रम के तहत सरकार प्रदेश भर में मुहिम चलाकर बच्‍चों को रोजाना स्‍कूल आने के लिए प्रेरित कर रही है, लेकिन अभी भी कुछ स्‍कूलों में बच्‍चे नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सरकार की योजना है कि जिन स्‍कूलों में 5 या इससे अधिक बच्‍चे रोजाना स्‍कूल नहीं आ रहे हैं. वहां रिटायर्ड टीचर्स की नियुक्‍ति की जा सकती है, जिससे बच्‍चों को पढ़ाया जा सके. नौ महीने में बनाएंगे दक्ष सरकार की योजना के मुताबिक जिस क्षेत्र में 5 या उससे ज्यादा बच्चे आउट ऑफ स्कूल होंगे, उन क्षेत्रों में रिटायर टीचर्स की तैनाती की जाएगी. इस योजना के तहत नौ महीने तक विशेष शिक्षा देकर इन बच्‍चों को दक्ष बनाया जाएगा. छह साल से लेकर 14 साल तक की उम्र के इन बच्चों को विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश दिलाया जाएगा. शारदा कार्यक्रम के तहत इन बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी. स्कूल शिक्षा विभाग की महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से चयन प्रक्रिया जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए ब्‍लॉक स्‍तर पर समिति का गठन किया जाएगा जो इन रिटायर टीचर्स का चयन करेगी. Tags: CM Yogi Adityanath, Cm yogi latest news, Government teacher job, Teacher, Teacher job, UP news, Yogi SarkarFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 15:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed