चौंकाने वाला खुलासा 65 लाख से ज्यादा छात्र फेल बोर्ड रिजल्ट ने किया हैरान

Board Results 2023: शिक्षा मंत्रालय ने साल 2023 में हुई बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. शिक्षा मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी कर बोर्ड रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स शेयर किए हैं. इसमें बताया गया है कि साल 2023 में हुई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 65 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल हो गए थे.

चौंकाने वाला खुलासा 65 लाख से ज्यादा छात्र फेल बोर्ड रिजल्ट ने किया हैरान
नई दिल्ली (Board Results 2023). शिक्षा मंत्रालय ने बोर्ड रिजल्ट 2023 की एक रिपोर्ट जारी की है. इसके आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. साल 2023 में 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 65 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल हो गए थे. इसका साफ मतलब है कि 65 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जा सका. असफल स्टूडेंट्स की इस रिपोर्ट में यूपी, एमपी जैसे स्टेट बोर्ड के आंकड़े सबसे ज्यादा चौंकाने वाले हैं. मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने अपनी रिपोर्ट में स्टेट बोर्ड, सेंट्रल बोर्ड और स्कूल बोर्ड समेत ज्यादातर बोर्ड रिजल्ट को शामिल किया है. इस रिपोर्ट में एमपी बोर्ड रिजल्ट को सबसे ज्यादा फिसड्डी बताया गया है. बता दें कि यह रिपोर्ट 59 स्कूल बोर्ड, 56 स्टेट बोर्ड और 3 नेशनल बोर्ड के रिजल्ट पर आधारित है. इस रिपोर्ट से पता चला कि 2023 में 65 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में असफल हो गए. सिर्फ यही नहीं, यह भी पता चला है कि 12वीं में ज्यादातर छात्राएं सरकारी स्कूलों से रजिस्टर्ड थीं. 2023 में 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसा रहा? शिक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया है कि 10वीं के करीब 33.5 लाख स्टूडेंट्स अगली क्लास यानी 11वीं में प्रमोट नहीं हो पाए. ये सभी 10वीं में फेल हो गए. बता दें कि 5.5 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा ही नहीं दी थी और 28 लाख फेल हो गए. इसी तरह से करीब 32.4 लाख स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षा पास कर कॉलेज में नहीं पहुंच पाए. 12वीं क्लास के करीब 5.2 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा नहीं दी और 27.2 लाख फेल हो गए. यह भी पढ़ें- यूपी में स्कूली बच्चों की मौज, इन जिलों में 31 अगस्त तक रहेगी छुट्टी स्टेट बोर्ड रिजल्ट का बुरा हुआ हाल शिक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि नेशनल बोर्ड की तुलना में स्टेट बोर्ड के ज्यादा स्टूडेंट्स फेल हुए हैं (State Board Result). 10वीं में नेशनल बोर्ड के फेल छात्रों का आंकड़ा सिर्फ 6% था, जबकि स्टेट बोर्ड के 16% स्टूडेंट्स फेल हुए हैं. वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 12 फीसदी फेल स्टूडेंट्स नेशनल बोर्ड से हैं और स्टेट बोर्ड से 18 फीसदी. देखा जाए तो 10वीं और 12वीं, दोनों ही क्लासेस में स्टेट बोर्ड के स्टूडेंट्स ज्यादा फेल हुए हैं. यह भी पढ़ें- UPSC परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, सरकारी नौकरी चाहिए तो फटाफट दें जवाब किस राज्य के स्टूडेंट्स ज्यादा फेल हुए? 2023 बोर्ड रिजल्ट की बात करें तो एमपी बोर्ड रिजल्ट ने सबसे ज्यादा निराश किया है. 10वीं में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड से फेल हुए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बिहार बोर्ड और तीसरे नंबर पर यूपी बोर्ड है. वहीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट की बात करें तो यूपी बोर्ड के सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स फेल हुए हैं. इसके बाद अगला नंबर मध्य प्रदेश बोर्ड का रहा है. साल 2023 की कुल परफॉर्मेंस उसके पिछले साल यानी 2022 की तुलना में कम रही है. Tags: 10th Board result, 12th results, Board Results, Education Minister, Mp board results, Up board resultFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 12:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed