बेसमेंट में डूबे तीनों स्टूडेंट्स को 50-50 लाख मुआवजा देगा राव IAS कोचिंग
बेसमेंट में डूबे तीनों स्टूडेंट्स को 50-50 लाख मुआवजा देगा राव IAS कोचिंग
राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद तीनों स्टूडेंट की डूबने से मौत हो गई थी. सेंटर के सीईओ फिलहाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. अकेडमी की तरफ से आज मुआवजे का ऐलान किया गया.
नई दिल्ली. ओल्ड राजेंद्र नगर के राव आईएएस कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में जान गंवाने वाले तीन छात्रों को अकेडमी की तरफ से 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. गुरुवार को इस बात का ऐलान किया गया. कोचिंग सेंटर के वकील मोहित सराफ ने कहा कि जान गंवाने वाले हर छात्र को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की पेशकश की गई है. 25 लाख रुपए तुरंत और 25 लाख रुपए तब दिए जाएंगे जब संगठन के CEO अभिषेक बाहर आएंगे. हम बाकी 25 लाख रुपए का भुगतान करने के लिए वित्तीय आवश्यकता पूरी कर सकेंगे.
कोचिंग की तरफ़ से वादा किया है कि मुआवज़े के अगले हिस्से का भुगतान 6 महीने के भीतर किया जाएगा. राव आईएएस के वकील मोहित सराफ कहते हैं, “हम जो पेशकश कर रहे हैं, वह प्रत्येक छात्र को 50 लाख रुपये का मुआवजा है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. 25 लाख रुपये तुरंत और बाकी 25 लाख रुपये सीईओ अभिषेक के बाहर आने के बाद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली के माउंट भलस्वा, माउंट ओखला… MCD पर जमकर बरसी स्वाति मालीवाल, जया बच्चन में भी दिया साथ!
Physics Wallah इंस्टीट्यूट पर भी एक्शन…
उधर, जनकपुरी में अलख पांडे की Physics Wallah कोचिंग पर भी गुरुवार को कार्रवाई हुई। उनके कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील कर दिया गया है। हाल ही में NEET मामले में याचिकाकर्ता रहे Physics Wallah के को-फाउंडर अलख पांडेय की जनकपुरी स्थित ब्रांच पर भी MCD ने सीलिंग कार्रवाई की है. अलख पांडेय उन कई याचिकाकर्ताओं में शामिल रहे, जिन्होंने नीट यूजी 2024 परीक्षा में कम से कम 1563 छात्रों को ग्रेस अंक दिए जाने के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था.
Tags: Delhi news, Hindi news, IAS examFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 23:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed